जावर 26 जून (नि.प्र.)। वैसे तो नगर सहित पूरे क्षेत्र में लम्बे समय से बिजली की अघोषित कटौती का दौर जारी है लेकिन पिछले चार दिनों से कटौती कुछ यादा ही होने लगी है जिस कारण नगर वासी खासे परेशान होने लगे हैं। इस कारण पड़ रही तेज गर्मी उमस व मच्छरों से लोग परेशान हैं नगर में 24 घंटे में से दस-बारह घंटे ही बिजली मिल पा रही है वह भी टुकड़ों में बिजली कटौती के कारण ही नगर की जल वितरण व्यवस्था भी प्रभावित होने लगी है।
बिजली कटौती के चलते लोगों की भीड़ हेण्डपम्पों पर पानी भरने के लिये लगने लगी है। नगर के हरीश शर्मा का कहना है कि नगरवासी बिजली की अघोषित कटौती लम्बे समय से झेलते आ रहे हैं लेकिन इस समस्या की और आज तक कोई ध्यान नहीं दे पा रहा है इस समय नगर में 24 घंटे में से मात्र दस से बारह घंटे ही बिजली मिल पा रही है वह भी टुकड़ों में अभी तीन चार दिनों से तो यादा ही कटौती होने लगी है बिजली कटौती के कारण लोग गर्मी उमस व मच्छरों से परेशान होते रहते हैं दिन की कटौती तो जैसे-तैसे सहन कर लेते हैं लेकिन रात्रि की कटौती सहन नहीं कर पाते हैं। रात्रि के समय मच्छर लोगों को ठीक से सोने नहीं देते हैं। कई लोग तो बिजली आने के इंतजार में इधर-उधर टहलते रहते हैं। बिजली कटौती के कारण नगर की जल व्यवस्था भी प्रभावित होने लगी है। नागरिकों ने बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग की है।