Friday, June 27, 2008
शिवराज कहते हैं ले लो चावल पर कहाँ है चावल
सीहोर 26 जून (नि.सं.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एक तरफ तो कहते हैं कि 4 रुपये किलो चावल ले लो और दूसरी तरफ गरीब के चावल ही राशन की दुकानों पर से गायब है.....। उपरोक्त जुमला शहर की राशन दुकानों पर चावल लेने वाले उपभोक्ताओं के मुँह से आज कल हर दिन सुनने को मिल रहा है। असल में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के गेहूँ और चावल सस्ते बेचने के विज्ञापन जिधर निगाह घुमाओं उधर नजर आते हैं अनेक दीवारों पर लिखा हुआ है कि प्रदेश में सस्ते चावल और गेहूँ मुख्यमंत्री जी बंटवा रहे हैं लेकिन इन दिनों जिले भर की राशन दुकानों पर से चावल गायब है। गरीबी के इस दौर में गरीबों का चावल गायब हो जाये तो वो वैसे ही परेशान हो जाते हैं, हालांकि उपभोक्ता दुकानों पर चावल के बदले गेहूँ बढ़ाकर दिया जा रहा है लेकिन उपभोक्ताओं का कहना है कि हमें चावल दिया जाना चाहिये।