Friday, June 27, 2008

चापलूसी बंद करो.........भाजपा की बैठक में हुई नारेबाजी

आष्टा। आज बैठक प्रात: तपन भोमिक के आगमन के बाद शुरु हुई तथा काफी देर तक बैठक व्यवस्थित रुप से चलती रही। फिर जब कार्यकर्ताओं को विचार व्यक्त करने बुलाया गया, तब अधिकांश कार्यकर्ताओं ने साढ़े चार साल की भडास तथा क्षेत्रीय विधायक द्वारा जो कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई उसको लेकर तथा अन्य कई मुद्दों पर गंभीर आरोप प्रत्यारोप जब लगाये। इसी बीच एक कार्यकर्ता ने जब चापलूसी भरे शब्दों में अपना उद्बोधन शुरु किया तो बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ता खड़े हो गये तथा जोर-जोर से चिल्लाने लगे चापलूसी बंद करो....यह चापलूसी पार्टी को नुकसान ना दे दे। काफी देर तक हंगामा होता रहा। भाजपा जिलाध्यक्ष व तपन भौमिक ने कार्यकर्ताओं को शांत करने के काफी प्रयास किये तब जाकर बमुश्किल से बैठक में शांति का वातावरण निर्मित हुआ। उसके बाद शाम तक बैठक व्यवस्थित रुप से चलती रही। आज कार्यकर्ताओं ने खुले शब्दों से कहा कि पार्टी आष्टा विधान सभा क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को टिकिट दे लेकिन जिसे टिकिट दे वो स्थानीय व्यक्ति होना चाहिये पार्टी का कार्यकर्ता हो, बाहरी व्यक्ति स्वीकार नहीं होगा। आज बैठक में कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार से आरोप प्रत्यारोप खुलकर लगाये उसके बाद कई लोगों के चेहरे उतर गये....।