Friday, June 27, 2008

52 बोरे गेहूँ के जप्त

आष्टा 26 जून (नि.सं.)। सिध्दिकगंज से आष्टा के लिये आ रहे एक ट्राली में 52 बोरे गेहूँ आ रहे थे सिध्दिकगंज के पूर्व सरपंच शांतिलाल की शिकायत के बाद आष्टा में आष्टा पुलिस ने रोके तथा खाद्य अधिकारी को सूचना भेजी। खाद्य अधिकारी ने आकर इन सभी बोरों को जप्त कर मार्केटिंग सोसायटी के सुपुर्द किये तथा ट्रेक्टर ट्राली पुलिस के सुपुर्द की।
शांतिलाल ने शिकायत की थी कि जो गेहूँ बिकने आ रहा है उसमें उचित मूल्य की दुकानों का गेहूँ भी है। वहीं ट्रेक्टर मालिक आशीष तापड़िया का कहना है कि सिध्दिकगंज में वह गल्ले का व्यापार करता है तथा चेतन ट्रेडर्स के नाम से उसकी फर्म है तथा उसकी दुकान पर आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण छोटी-छोटी पोटलियों में गेहूँ बेचने आये थे जो मैने खरीदा और उसे लेकर आया हूँ वो किसान भी ट्रेक्टर ट्राली के साथ थे जिनका नाम अमन उल्ला एवं परस राम है इन्होने बताया कि इस ट्राली में 17 बोरे गेहूँ हमारा है जो हम भाड़े पर मण्डी लाये थे।