Friday, June 27, 2008

पन्नानाथ ने दीवार के अंदर बैठा सांप पकड़ा

सीहोर 26 जून (नि.सं.)। प्रसिध्द सपेरे पन्नानाथ लगातार सांप पकड़ने का काम कर रहे हैं, वर्षा ऋतु में नाग बाहर निकल रहे हैं जिससे पन्नानाथ की सेवा का कार्य शुरु हो गया है। हाल ही में सतपीपलिया ग्राम के लखन वर्मा के मकान में एक सांप निकला जो अलमारी में बैठा था ।
श्रीमति वर्मा जब अलमारी में कुछ रखने गई तो पता चला कि उनका हाथ किसी नरम से चीज से टकराया है, वह झटका खा गई और देखा की सांप है, तो हाथ में रखे तेल की शीशी उनसे छूट गई। घर में घबराहट फैल गई और सांप अलमारी में ही कहीं गायब हो गया। तब प्रसिध्द सपेरे पन्नानाथ नापली को बुलाया गया। पन्नानाथ ने अलमारी को बारीकी से देखा तो डेढ़ ईंट की दीवार में ही एक बड़ा सा छेद था, जब दीवार खोदना शुरु की तो और अंदर देखा तो दीवार के अंदर काला मोटा सांप बैठा दिखा। उसे बहुत चतुराई पूर्वक पन्नानाथ ने पकड़ लिया।