Sunday, June 15, 2008

मनकामेश्वर मंदिर पर विधायक श्री सक्सेना ने कराया नलकूप खनन

सीहार 14 जून (नि.सं.)। शहर के प्रसिध्द मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर प्रतिवर्ष गर्मी होने वाली पानी की समस्या को देखते हुए श्रध्दालुओं के आग्रह पर विधायक श्री रमेश सक्सेना ने एक नलकूप खनन कराया है। नलकूप खनन में पर्याप्त मात्रा में पानी निकला है। अब मंदिर मे भगवान कि सेवा के लिए पानी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि शहर के शिव मंदिरों मे मनकामेश्ववर मंदिर का विशिष्ट स्थान है और शहर के इस शिव मंदिर से सबसे ज्यादा भकों की आस्था जुड़ी हुई है। यहां एक बावड़ी भी है किन्तु फरवरी मार्च माह मे ही बावड़ी का पानी सूख जाता है। इससे यहां भगवान की सेवा के लिए भी जल उपलब्ध नहीं हो पाता है। इसके पहले भी विधायक श्री रमेश सक्सेना ने मंदिर के बाहर एक नलकूप कराकर हैन्डपंप लगवाया था किन्तु इस बार गर्मी मे वह सूख गया । मंदिर से जुडे भकों ने विधायक श्री रमेश सक्सेना से आग्रह कर एक नलकूप खनन की मांग की जिसपर श्री सक्सेना ने सहर्ष से स्वीकृत देकर यहां विधिवत पूजन कराकर खनन कराया। यहां कुल 410 फिट नलकूप खनन कार्य हुआ, जिसमे पर्याप्त पानी निकला है। जलस्तर काफी नीचे जाने के कारण बोर की गहराई बढ़ना पड़ी किन्तु प्रसन्नता इस बात की है कि बोर में पानी निकल आया है। नलकूप खनन के अवसर पर विधायक श्री रमेश सक्सेना पंडित श्री रमेश शुक्ला, भाजपा जिला महामंत्री पं, रमाकांत समाधिया, नपा उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया, नगर मंडल अध्यक्ष श्री धमेंद्र राठौर, बन्टी राय, भागीरथ जांगडा, रामचंद्र पटेल, खुशाल दादा, शेलेन्द्र भावसार, मनोज विश्वकर्मा, संजु सोलंकी, बबलू पहलवान, गब्बर पहलवान, मुकेश राय, सचिन मानवीय, रविन्द्र जैन, सुशील चौकसे, तरूण विश्वकर्मा, पप्पू पहलवान, राजु राजपूत, मुकेश रघुवंशी, राकेश जयसवाल, रवि राठौर, हेमराज शर्मा, पुरूषोतम त्यागी, लच्छू खत्री, कालीचरण, लीलाकिशन गूजर, सौरभ भावसार, राजेश पहलवान, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।