Sunday, June 15, 2008

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में विधायक हंसी का पात्र बने

आष्टा 14 जून (नि.सं.)। 12 जून को जावर में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में हजारों जनता के सामने आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय ऐसे हंसी के पात्र बने की मंच पर बैठे मुख्यमंत्री भी विधायक पर हंसे बिना नहीं रह सके। कारण यह था कि मुख्यमंत्री के आगमन के बाद मंच से भाषण देने वालों का सिलसिला शुरु हुआ इसी कड़ी में संचालक ने विधायक को भाषण के लिये आमंत्रित किया भाषण शुरु करने के पहले उन्होने एक नारा लगवाया लेकिन विधायक नारा भूल गये और नारा लगवाने में चूक गये तो मंच संचालक बाबुलाल पटेल ने विधायक को भूल गये नारा याद दिलाया फिर विधायक ने उक्त नारा लगवाने का प्रयास कियो लेकिन फिर भी वे भूल गये तो जनता खूब हंसी। मंच पर बैठे मुख्यमंत्री भी हंसी नहीं रोक पाये जब विधायक उक्त नारा नहीं लगवा पाये तो संचालक बाबुलाल पटेल ने ही उक्त नारा लगवाया और इस तरह आष्टा विधायक अपनी झांकी जमाने के चक्कर में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हजारों जनता के बीच हंसी के पास बन गये। बाद में उन्होने अपना भाषण पूरा किया।