Sunday, June 15, 2008

एक लाख गम्बूशिया मछली मलेरिया रोकने आयेगी

सीहोर 14 जून (नि,स, ) मलेरिया निरोधक माह जून मनाये जाने हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक एडीएम श्री मति भावना वालिम्बे की अध्यक्षता में कलेक्टर सभा कक्ष सीहोर में सम्पन्न की गई । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी सीहोर डा एल मरावी, एवं आंनद शर्मा, आर सी सिरसाठिया सहायक मलरिया अधिकारी द्वारा मलेरिया माह जून में आयोजित गतिविधियों पर बैठक मे उपस्थित समस्त जिला स्तरीय विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया गया। बैठक मे डा मरावी द्वारा मलेरिया के लक्षण एवं उसके बचाव की जानकारी दी।
मुख्य रूप से मच्छर उत्पत्ति वाले स्थानों पर कीट नाशक एवं स्थायी जल स्त्रोंतो में विभाग द्वारा गम्बूसिया मछली डालने कि जानकारी दी ग्रामीण क्षेत्र की जनता को मलेरिया डेगुं चिकनगुनिया से बचाव कि जानकारी दी । साथ डा मरावी ने कार्य योजना अनुसार अवगत कराया कि प्रत्येक विकास खण्ड पर मलेरिया एडवोकेसी वर्कशाप ब्लाक के अन्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियो जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित करें। मलेरिया डेगुं चिकनगुनिया के बचाव हेतु विस्तृत जानकारी दी जावें। इस प्रकार स्थायी एवं अस्थायी जल स्त्रोंतो से मच्छर की उत्पत्ति के नियंत्रण हेतु लार्वाभक्षी गम्बुसिया मछली एक लाख मछलियां डाली जावेगी । मलेरिया प्रमावित गांवो मे विशेष सर्वे लेंस कराया जावें। समस्त बी एम ओ अपने-2 ब्लाकों मे हाट बाजारों में माईकिंग पेम्पलेट एवं पोस्टरो द्वारा आम जनता को मलेरिया से बचाव हेतु प्रचार प्रसार कराया जावें । निर्देश दिऐ गए है कि पंचायत स्तर पर भी मलेरिया एडवोकेसी वर्कशाप आयोजन हेतु अवगत कराया । प्रति बल मे 40 ग्राम पंचायतों मे मलेरिया में एडवोकेसी कार्यशालाओं का आयोजन कराया जाना है। मलेरिया रथ जिले के के समस्त विकास खण्डों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आम जनता को मलेरिया रोड डेगुं एवं चिकनगुनिया जैसी घातक बीमारियों के बचाव संम्बन्धी जानकारी देगा । माह जून मे मच्छरो की उत्पत्ति पर नियंत्रण एवं मलेरिया डेगुं चिकनगुनिया बीमारियों से बचाव हेतु किसी व्यक्ति को बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ केन्द्रों या स्वास्थ कार्यकताओं से खून की जांच अवश्यक करावें । जांच में अगर मलेरिया पाया जाता है, तो दवाई का पूर्ण कोर्स किसी स्वास्थ केन्द्र से या स्वास्थ कार्यकर्ता से प्राप्त करें। मलेरिया चिकनगुनिया डेगुं आदि खतरनाक बीमारियों से बचाव हेतु समस्त आम जनता अपने -2 घरों के आस पास सफाई रखे, घरों के आस पास गढढों में पानी इकठ्ठा न होने दे मच्छर दानी का प्रयोग करें । साथ ही डेगुं का लक्षण , जैसे तेज बुखार त्वचा पर खून के धब्बे जोडो पर दर्द खून की उल्टी , सिरदर्द आदि चिकनगुनिया के लक्षण जैसे तेज बुखार जोडो में सुजन सांस लेने मे कठिनाई आदि। मलेरिया के लक्षण दिखने पर निम् उपाय करें। बुखर आने पर स्वयं दवा न ले तुरन्त निकट के चिकित्सालय मे अथवा चिकित्सा केन्द्र पर डाक्टर को दिखावें , अधिक मात्रा में पानी ग्लूकोज फलो का रस आदि पिलावें, तेज बुखार आने पर शरीर को गीले कपड़े से पोंछे एवं पेरासिटामाल की, गोली चिकित्सक से परामर्श लें।