Sunday, June 15, 2008
प्रमाणित बीज नहीं मिलने से किसान परेशान
जावर 14 जून (नि.सं.)। क्षेत्र में खरीफ की बुआई का काम शुरु हो गया है। लेकिन किसानों को अभी भी प्रमाणित बीज नहीं मिल रहा है। क्षेत्र के किसान रोज प्रमाणित बीज के लिये समिति के चक्कर काट रहे हैं लेकिन बीज कहीं भी नहीं मिल रहा है परेशान किसानों ने जिला प्रशासन से क्षेत्र की समितियों से प्रमाणित बीज शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की है। क्षेत्र में पूर्व जनपद सदस्य कल्याण सिंह का कहना है कि क्षेत्र में बारिश का दौर शुरु हो गया। कई-कई बोवनी भी शुरु हो गई है लेकिन किसान अभी भी प्रमाणित बीज नहीं मिलने से इधर-उधर बीज के लिये भटकता फिर रहा है लेकिन उसे कोई भी संतोषजनक जबाव नहीं देता। वह मजबूरी में बीज विक्रेताओं से मंहगे भाव पर बीज खरीदने को मजबूर है। सिंह का कहना है कि जिला प्रशासन को बोवनी के समय को देखते हुए क्षेत्र की समितियों में शीघ्र बीज बेचने की व्यवस्था करना चाहिये ताकि समय रहते किसान बोवनी कर सके। उधर सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक सान सिंह का कहना है कि हमने समिति की और से तीन माह पहले ही 50 क्विंटल बीज भेजने की डिमांड भेज चुके हैं लेकिन हमारे पास अभी तक बीज के नाम पर एक दाना भी नहीं आया है ।