सीहोर 17 अप्रैल (नि.सं.)। सिद्धपुर का प्राचीन अध्यात्मिक भूतेश्वर महादेव मंदिर पर चेत्र नव रात्रि पर हुए श्रीराम चरित मानस पाठ की पूर्ण आहूति हवन कन्या भोज आदि आयोजन मंगलवार को संपन्न हुए इस शुभ अवसर पर गुजरात से पधारे महंत 108 शिवराम दास ने यहां गाय के बछड़े को त्रिशुल छाप कर भगवान भूतेश्वर महादेव को समर्पित किया ।
पुरूषोत्तम भगत के गाय के बछड़े सनी को महंत शिव राम दास जी ने त्रिशुल गाड़कर इसलिए सिद्वपुर नगर के विकास और शांति के लिए समर्पित किया है । महाराज शिवराम दास ने बताया कि हमने भगवान से यह कामना की है । कि चूंकि नवरात्र भी चल रहे है । इसलिए मां भगवती और भोलेनाथ सदा सिद्वपुर पर कृपा बनाएं रखे उन्होंने बताया कि भगवान की कृपा हुई तो हर हृदय में खुशी और प्रसन्नता एवं शांति का वातावरण रहेगा सिद्वपुर की सारी विपत्तियां समाप्त हो जायेगी । उन्होंने बताया कि उत्तर काण्ड की चौपाइयां मंत्रोच्चार पूजा हवन आरती आदि सीहोर के पं. कमल प्रसाद ,पं. नारायण प्रसाद पाराशर, गुफा मंदिर भोपाल से पधारे पं. गणेश जय, पं. विष्णु दास महाराज ने की । इस अवसर पर धनराज गुरू पुरू षोत्तम गोपाल महाराज, संजय सोनी, अखिलेश राठौर, अशोक गौर, रमाकांत समाधिया, बसंत पाराशर, दीपक कोठारी, बंटी चौहान, अंशुल राठौर, घनश्याम राजपूत, बबलू बुंदेला, राहुल भारद्वाज, ओम यादव, पंकज मिश्रा, देवेन्द्र शर्मा, विनोद वकील, राजू कुशवाह, किशोरी बाबा, अमित गौर, गब्बर कुशवाह, आदि का विशेष सहयोग रहा एवं सभी भक्तो ने भोजन प्रसादी आदि ग्रहण कर तनमनधन से सहयोग दिया ।