Thursday, April 17, 2008

उपद्रवियों ने 27 व्यापारियों के यहाँ तोड़ फोड़ कर 20 लाख का नुकसान किया

आष्टा 16 अप्रैल। कल कृषि उपज मण्डी में हम्मालों द्वारा अचानक कार्य बंद करने से आक्रोशित किसानों ने एवं कुछ हम्मालों द्वारा जो तांडव किया गया ने कृषि उपज मण्डी प्रांगण में व्यापार करने वाले लगभग 27 व्यापारियों की दुकानों पर उपद्रवियों ने लगभग एक घंटे तक तोड़फोड़ कर 20 लाख से अधिक का नुकसान किया। कल रात्रि में आज ऐसे प्रभावित व्यापारियों ने जिनके नाम राठौर ट्रेडर्स, महेश ट्रेडर्स बाहुवली ट्रेडिंग कम्पनी, ललवानी ट्रेडर्स, दिनेश कुमार धर्मेन्द्र कुमार, सेठी ट्रेडिंग कं., शंकर ट्रेडर्स, आदिनाथ ट्रेडर्स, अंकित ट्रेडर्स, सिध्दार्थ ट्रेडर्स, विनय ट्रेडर्स, गीतांजली ट्रेडर्स, कुशवाहा ब्रदर्स, पार्श्वनाथ ट्रेडिंग कं., वर्धमान ट्रेडिंग कं., शैलेन्द्र ट्रेडर्स, राधाकृष्ण ट्रेडिंग कं., कमल एण्ड कं., विजय ट्रेडर्स, योति ट्रेडर्स, ममता ट्रेडर्स, गिरनार ट्रेडर्स, श्रीराम ट्रेडिंग कं., हरिओम ट्रेडिंग कं., मेसर्स नवनीत कुमार संचेती, पीयूष ट्रेडर्स, सुशील कु.घेवरमल रांका की दुकानों पर उपद्रवियों ने तोड़फोड़ कर कांच फोड़ दिये । कुछ चौपहिया वाहनों को भी फोड़ा गया। इस प्रकार लगभग 20 लाख की सम्पत्ति नष्ट की गई। सभी व्यापारियों ने अपनी-अपनी और से आष्टा थाने में उपद्रवियों के खिलाफ अपने यहाँ हुए नुकसान की सूची बनाकर शिकायत दर्ज कराई हैं। श्री अतीक अहमद खान ने बताया कि व्यापारियों की और से लिखित में रिपोर्ट भेजी गई है जिस पर शीघ्र प्रकरण दर्ज होंगे वहीं कृषि उपज मण्डी में जो एक केंटीन है महालक्ष्मी रेस्टोरेंट में भी कल उपद्रवियों ने ऐसा तांडव किया की केंटीन का मालिक अपना केंटीन छोड़कर जान बचाने के लिये भाग गया। तब सूना केंटीन देखकर उपद्रवियों ने तीन कांच के काउंटर, 3 तपेले दूध के भरे में कुछ मिला दिया जिसे बाद में ढोलना पड़ा तथा खाद्य सामग्री पोहा, समोसा आदि बनाने का सामान पानी की टंकी में पटक कर टंकी भी तोड़ गये। 22 कुर्सियाँ तथा लकड़ी के बेंच, टेबल आदि जिसकी कीमत लगभग केंटीन मालिक कांतिलाल गुलाबचंद सुराना संजय कुमार जैन ने 25 हजार का नुकसान बताया है। इसकी शिकायत भी पुलिस में है। सभी पर पुलिस कार्यवाही जारी है।