सीहोर 17 अप्रैल (नि.सं.)। डाक विभाग द्वारा सीहोर शहर में प्रथम फ्रेन्चीइजी चाणक्यपुरी क्षैत्र में चन्दरसिंह राठौर को दी गई ।
15 अप्रैल को अधीक्षक पी.सी.दुबे द्वारा फीता काटकर इसका शुभारंभ किया गया ।
उद्धाटन के अवसर पर श्री दुबे ने बताया कि इस सेवा के शुभारंभ से पूर्व हाउसिंग बोर्ड, अवधपुरी और चाणक्यपुरी के निवासियों को डाक सेवाएं प्राप्त करने हेतू इंग्लिशपुरा पोस्ट आफिस या मुख्य डाक घर में जाना पडता था किन्तू अब मनीआर्डर, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, डाक जीवन बीमा, टेलीग्राम, बिल, बिजली बिल इत्यादि सेवायें विवेकानंद कालेज के सामने चाणक्यपुरी स्थित फ्रेन्चीइजी में ही मिल सकेगी ।
कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक प्रवीण श्रीवास्तव, उपसंभागीय निरीक्षक हिम्मतसिंह चौहार एवं एस.के.कीर एवं जिला अल्प बचत अधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी उपस्थित हुये । कार्यक्रम का संचालन आनंद अग्रवाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में चन्दरसिंह राठौर ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया । इस फ्रन्चाइजी के शुभारंभ से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है । इस अवसर पर चन्दरसिंह राठौर को फ्रेन्चाइजी मिलने पर सुनील सोलंकी, दीपक राठौर, कुलदीप शिवहरे, कृष्णामूर्ति शुक्ला, गुलाब परमार, शिव प्रसाद राठौर, मिश्रीलाल राठोर, प्रद्युमन यादव, राजेन्द्र गौड़, सुरेन्द्र खरें, जयसवाल जी एवं दिनेश राठौर आदि उपस्थित थे ।