Friday, April 18, 2008
आष्टा मंडी में हो रही है हम्मालो की व्यवस्था......
आष्टा 17 अप्रैल (नि.प्र.)। और जैसा अनुमान था कि मंडी में जब तक हम्मालों की समस्या का हल नही होगा नीलामी कार्य मंडी में होना सम्भव नही है क्योंकि आखिर किसान और व्यापारी कब तक हम्मालों का कार्य करेंगे इसीलिए व्यापारियों ने आज से जब तक हम्मालो की व्यवस्था नही हो नीलामी कार्य में शामिल होने से आसमर्थता व्यक्त कर दी थी । परिणाम अत: आज मंडी में जो भी आवक हुई उसमें कुछ माल आईटीसी चौपाल पर गया और कुछ माल सरकारी एजेन्सी ने खरीदा । वही आज भी स्थानीय और मंडी प्रशासन हम्मालों की व्यवस्था के लिए प्रयासरत रहा मंडी सचिव ने बताया कि मंडी में कार्य सूचारू रूप से शुरू हो इसके लिए लगभग 30-40 हम्मालों की तो व्यवस्था की गई है वही व्यापारी भी अपने स्तर पर हम्मालों की व्यवस्था में गले है । 1-2 दिन में उम्मीद है कि मंडी में व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो जायेगी आज भी आष्टा मंडी में 4-5 ट्रेक्टर और 15 के करीब बैलगाड़ी कृषि जिन्स लेकर आये थे ।