Friday, April 18, 2008

सीहोर के मामले में भोपाल के वकील राज्यपाल से मिले

सीहोर 17 अप्रैल (नि.सं.)। महामहिम राज्यपाल डा. बलराम जाखड़ ने सीहोर के अधिवक्ता, पत्रकार रामनारायण ताम्रकार को प्रताड़ित करने के प्रकरण में कार्यवाही न होने पर नाराजगी व्यक्त कर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव से की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी मांगने के आदेश दिए । इस संबंध में आज भोपाल बार एसोसियशन के अध्यक्ष राजेश व्यास, सीहोर बार एसोसियेशन संघर्ष समिति अध्यक्ष मेहरवान सिंह बलभ्रद के नेतृत्व में वकीलों का प्रतिनिधि मंडल महामहिम से मिला था ।
सीहोर के अधिवक्ता, पत्रकार रामनारायण ताम्रकार के साथ 10 मार्च को प्रशासन द्वारा दुर्भावनापूर्वक कार्यवाही कर मारपीट की गई और उनके संस्थान को ध्वस्त कर 25 लाख की क्षति पहुंचाई थी । इस घटना को लेकर वकीलो का एक प्रतिनिधि मंडल महामहिम एवं मुख्यमंत्री से म.प्र. बार कौंसिल अध्यक्ष रामेश्वर नीखरा के नेतृत्व में मिला था । तब मुख्यमंत्री ने कमिश्र से जांच कराने के आदेश दिए थे । भोपाल एवं सीहोर के अधिवक्ताओं ने आज महामहिम राज्यपाल को एक स्मरण पत्र सौंपकर कहा कि कमिश्र ने 15 दिन पूर्व अपना प्रतिवेदन दे दिया है फिर भी आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है न तो कलेक्टर को हटाया गया है और न ही अन्य दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की गई है । इसके अलावा प्रभावित परिवार को मुआवजा भी नही दिलाया गया है । महामहिम ने आश्वस्त किया है कि वह इस मामले में कि गई कार्यवाही की जानकारी आज ही मंगाकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे । इस प्रतिनिधि मंडल में भोपाल बार अध्यक्ष श्रीव्यास, सचिव जेपी परमार, जबलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता इमत्याज हुसैन, सीहोर बार एसोसिएशन संघर्ष अध्यक्ष मेहरबान सिंह बलभ्रद, वरिष्ठ अधिवक्ता एनपी उपाध्याय, केयू कुरैशी, जीके उपाध्याय, प्रदीप पहलवान, सचिव अरुण टिंगोरिया, विजेंद्र श्रीवास्तव, विजय भार्गव, रविंद्र भारद्वाज, जितेंद्र व्यास आदि थे।