Wednesday, January 7, 2009

वसूली हेतु बिजली काटी सीधे तार डालकर ले रहे बिजली

      आष्टा 6  जनवरी (नि.प्र.)। नगर के कुछ मोहल्लों में खुले आम बिजली की चोरी हो रही है। विद्युत मंडल ने एक मोहल्ले के करीबन बीस घरों की बिजली खंबे पर से पूरी तरह काट दी, तो इन लोगों ने दूसरे मोहल्ले के खंबे की लाईन पर तार डालकर बिजली ले ली। उक्त लाईन पर अधिक भार आने से बार-बार बिजली बंद हो जाती है तो कभी कम बोल्टेज हो जाते है।

      किस मोहल्ले में करीब बीस लोगों के घरों की बिजली खंबे पर से काट दी गई। इन पर काफी बकाया था, जब उन्होंने खंबे पर से बिजली जोड ली तो विभाग ने खंबे की बिजली काट दी। करीब दो माह से बिजली कटी हुई है। किला वालों ने किले के एक खंबे पर सीधे तार को डालकर अपने खंबे पर बिजली जोडक़र बिद्युत चोरी कर रहे है। उनके तार डालने से किला पर इस खंबे की लाईन से जुडे हुए उपभोक्ता परेशान है, उन्हें कभी कम बोल्टेज तो कभी थोड़ अधिक पडने से बिजली बंद हो जाती है। इन उपभोक्ताओं ने विद्युत मंडल को शिकायत की, लेकिन कोई ध्यान नहीं किया गया। किला में एलटी लाईन के तार घरों पर एलटी लाईन के तार कुछ घरां के काफी नीचे है तथा बिजली के तार तो छत से ही टकरा रहे है।