आष्टा 6 जनवरी (नि.प्र.)। 4 दिनों से सेम्पल के नाम पर खादय निरीक्षक बसंतदत्त शर्मा की मनमानी को लेकर आष्टा में किराना व्यापारियों का चल रहा आन्दोलन आज जिलाधीश डी.पी. आहूजा की ओर से आये संदेश पर एस.डी.एम. श्रीमती जी.वही. रश्मि से व्यापारियों की हुई चर्चा के दौरान दिये गये उक्त आश्वासन की खादय निरीक्षक बसंतदत्त शर्मा अब आष्टा नहीं आयेंगे तथा विभागीय कार्यवाही के लिए लिखा गया है के बाद किराना व्यापारियों ने अनिश्चित कालीन बंद रेली-घरना आदि आन्दोलन स्थगित कर दिया गया।
व्यापारियों ने इ संबंध में 3 जनवरी की शाम को जिलाध्यक्ष के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा था एवं इस सम्बोधन में क्षेत्र के विधायक रंजीत सिंह गुणवान, जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, प्रदेश अध्यक्ष गोपी कृष्ण आदि को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की थी। इस पर विधायक श्री गुणवान, जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, ने भी जिलाध्यक्ष से चर्चा कर व्यापारियों की मांग का समर्थन करते हुए खादय निरीक्षक को आष्टा से हटाने की बात रखी थी तीन दिनों से किराना दुकाने बंद रहने से किराना सामग्री के लिए उपभोक्ता दर-दर भटक रहे थे।