मानस गान प्रतियोगिता में मूंडला डेम ने मारी बाजी, कोठरी व मोगराराम ने भी जमाया रंग
सीहोर 6 जनवरी (नि.सं.)। नववर्ष के पहले मंगलवार पर आज हनुमान जी महाराज की विशाल प्रभात फेरी निकली। जिसमें सीहोर सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों की भजन मण्डलियाँ भी शामिल हुई। सुबह 4 बजे से कस्बा स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर से झण्डा प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुन: हनुमान फाटक पहुँचा। यहाँ जयश्रीराम के उद्धोष के साथ हनुमान जी का झण्डा चढ़ा। संत श्री गुरु महाराज हरिरामदास जी महंत हंसदास मंदिर द्वारा यहाँ सभी उपस्थित भक्तों को धर्म मार्ग का रास्ता बताया। श्री मारुति नवयुवक सेवा संगठन द्वारा आयोजित मानस गान प्रतियोगिता में करीब 20 मण्डलियों ने भाग लिया जिसमें मूंडलाडेम ग्राम की मण्डली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस वर्ष के झण्डा प्रभारी शंकर ठाकुर ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से रुकने के बाद इस बार फिर मारुति नवयुवक सेवा संगठन द्वारा नववर्ष के पहले मंगलवार को हनुमान जी का झण्डा निकाला गया। जिसको लेकर दो दिन पूर्व से ही हनुमान भक्तों में उत्साह था। समिति ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रचार-प्रसार किया था। मंगलवार को सुबह 4 बजे से प्राचीन श्रीराम मंदिर कस्बा से हनुमान जी का झण्डे की पूजन होने के बाद जुलूस के रुप में निकला जो तहसील चौराहा, पान चौराहा, कोतवाली चौराहा से गंज के प्रमुख मार्गों पर पहुँचा। यहाँ गंज में आज झण्डा प्रभात फेरी का जोरदार स्वागत हुआ। पूरा गंज उठ गया था और सड़कों पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। यहाँ से प्रभात फेरी कोतवाली चौराहा, गाड़ी अड्डा, नमक चौराहा होती हुई बड़ा बाजार पहुँची जहाँ से सीहोर टाकीज मार्ग से सीधे बाबा की शरण में हनुमान फाटक मंदिर कस्बा पहुँचा।
आज प्रभात फेरी का विभिन्न स्थानों पर अनेक समितियों द्वारा स्वागत किया गया। जिसमें महाशक्ति कालिका माता मंदिर पान चौराहा समिति द्वारा चाय पिलाकर उपस्थित श्रध्दालुओं का स्वागत किया गया यहाँ जोरदार पुष्पवर्षा भी की गई। इसके आगे पुराने बस स्टेण्ड हनुमान मंदिर समिति द्वारा चाय पिलाकर व पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। राठौर चौराहा गंज पर भी चाय से स्वागत स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। राजपूत मंदिर समिति गाड़ी अड्डा पर भी प्रभात फेरी का जोरदार पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ। यहाँ चाय भी पिलाई गई। नमक चौराहा पर भी पुष्पवर्षा एवं चाय से स्वागत किया गया। कस्बा क्षेत्र में भी रजक समाज द्वारा भी चाय से जोरदार स्वागत किया गया। आज प्रभात फेरी में सबसे आगे झण्डा लेकर पाँच युवक चल रहे थे। इसके पीछे भक्तजन जयश्रीराम-जय हनुमान के नारे लगाते हुए पूरे उत्साह के साथ चल रहे थे। कुछ भजन मण्डलियाँ भी मण्डली बनाकर भजन गाते हुए चल रही थीं। प्रभात फेरी में चल रहे डीजे पर धार्मिक भजन पर युवक उत्साह से जयजयश्री राम का नारा बुलंद कर रहे थे।
श्री मारुति नवयुवक सेवा संगठन द्वारा आयोजित की गई मानस गान प्रतियोगिता में करीब 20 ग्राम की मण्डलियों ने भाग लिया था जिसमें मूंडला डेम ग्राम की समिति को प्रथम स्थान मिला जिसे समिति द्वारा घड़ी और सोनी परिवार द्वारा मण्डल के लिये एक दरी और बालाजी कंट्रक्शन कम्पनी द्वारा 1501 रुपये नगद दिये गये। इसी प्रकार दूसरे नम्बर पर कोठरी जिसे 1001 व पुरुस्कार तथा तीसरे स्थान पर रही मोगराराम की मण्डली को 501 रुपये नगद व पुरुस्कार दिये गये।