Wednesday, January 7, 2009

गुरू गोविन्द सिंह जयंती पर किया पौधारोपण

      आष्टा 6 जनवरी (नि.प्र.)। पर्यावरण प्रेमी संघ के तत्वाधान में तहसील परिसर में तहसीलदार बिहारीसिंह एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक श्री मनिन्दरसिंह छाबड़ा द्वारा गुरू गोविंद सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में पोधा रोपण किया गया।

      इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने कहा कि पर्यावरण प्रेमी संघ का यह कार्य प्रेरणास्पद है और मैं हमारी भारतीय जीवन बीमा निगम के सभी अभिकर्ताओं से अनुरोध करूंगा कि वे हर पॉलिसी करवाने वाले व्यक्ति से अपने जीवन की सुरक्षा कवच के साथ जीवन में एक  पोधा लगाकर उसे पेड़ बनाने का संकल्प दिलवायें तो हम भी पर्यावरण प्रेम संघ की इस मुहिम में अपनी ओर से योगदान से  पाऐगें साथ ही तहसीलदार बिहारी सिंह जी ने छाबड़ा से अपील की कि वे भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से कदम्ब के पेड़ लगवाऐं क्योंकि कदम के पेड़ हमेशा हरे रहते है तथा पतझड़ का उन पर कोई असर नहीं होता है। तहसील परिसर में बिहारीसिंह जी द्वारा पूर्व में कदम्ब के पौधे तथा अन्य फूलों के पोधो का रोपण किया जा चुका है जिसका अवलोकन पर्यावरण प्रेमी संघ के सभी सदस्यों ने किया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी संघ के प्रेरक धीरज धारवां, सुदीप जायसवाल, विजेन्द्र सिंह ठाकुर, अध्यक्ष अभिभाषक संघ, जसपाल सिंह खनूजा, हरी बाबू शर्मा, प्रदीप धाड़ीवाल एडवोकेट, जी.एल. मालवीय, अधिवक्ता, निलेश शर्मा अधिवक्ता, दयाराम मालवीय डारेक्टर दुग्ध संघ भोपाल, सीमांत चौधरी, समीर कुमार तथा अनेक लोग उपस्थित थे।