Saturday, November 8, 2008

जिला निर्वाचन अधिकारी आहूजा ने जावर, मेहतवाड़ा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

जावर 7 नवम्बर (नि.प्र.)।  सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश डी.पी. आहूजा एवं पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जावर मेहतवाड़ा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया व चुनाव से सम्बंधित व्यवस्था का जायजा लिया एवं लोगों से भी चुनाव से सम्बंध में चर्चा की सोमवार को जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी. आहूजा व एस.पी. राजेन्द्र प्रसाद ने जावर मेहतवाड़ा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया इस मौके पर आहूजा ने लोगों से भी बातचीत की और कहा कि कोई वारंटी तो नहीं घूम रहा है मतदान करने में  कोई परेशानी तो नहीं आती है इसके अलावा चुनाव से सम्बंधित व्यवस्था का जायजा भी लिया ग्राम मेहतवाडा में एक दुकान पर दुकानदार की बिना अनुमति के पोस्टर लगा देने की शिकायत पर पोस्टर हटवाये इसकी शिकायत सोमवार को संध्या जैन पति मिश्रीलाल जैन थाने में दर्ज करवाई थी जैन का कहना है कि मेरी दुकान के सामने लगे बोर्ड पर मेरी बिना अनुमति के कमल के फूल छाप पोस्टर आजद सिंह नदीम खां व अडडू खां ने लगा दिया पुलिस ने संख्या जैन की शिकायत पर तीनों लोगों के खिलाफ धारा म.प्र. सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 की धारा 3 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।



चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।