Saturday, November 8, 2008

प्रदेश कांग्रेस सचिव अभय मेहता ने विशाल रैली के साथ नामांकन फार्म जमा किया

      सीहोर 7 नवम्बर (नि.सं.)। प्रदेश कांग्रेस सचिव अभय मेहता ने सारी अटकलों को विराम देते हुए भारी भीड़ के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फार्म जमा किया। अभय मेहता ने पहला फार्म कांग्रेस और दूसरे लगभग दस हजार लोगों के साथ निर्दलीय रूप में नामांकन फार्म जमा किया।

      गुरुवार को वर्मा चौक पर कांग्रेस के अभय मेहता गुट के कार्यकर्ताओं का मानों जन सैलाब उमड़ पड़ा था। अभय मेहता ने सबसे पहले खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचे और इसके बाद विशाल रैली की शक्ल में कार्यकर्ताओं के साथ नगर में पान चौराहा, गांधी चौक, गंजीबड़ होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन फार्म जमा किया। नामांकन फार्म जमा करने पूर्व मंडी अध्यक्ष अमृत लाल वर्मा, अनारसिंह ठाकुर, बहादुर सिंह ठाकुर उपस्थित थे। इस बीच उत्साहित कार्यकर्ता ढोल की थाप पर नृत्य करते चल रहे थे। रैली में जगह-जगह अभय मेहता का माला पहनाकर स्वागत किया गया और कन्याओं ने आरती उतार कर श्री मेहता को तिलक किया। नामांकन फार्म जमा करने के बाद अभय मेहता अपने साथियों के साथ थाना मोड, खेड़ीपुरा, सुतारपुर पान चौराहा, दीवड़िया फाटक, इमाम बाडा होते हुए वर्मा चौक पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभय मेहता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से मैंने टिकिट मांगा था, लेकिन कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को पार्टी का उम्मीदवार बनाया जो दो बार निर्दलीय लड़कर कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव हरा चुका है। यह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का अपमान है । इसलिए मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन फार्म जमा किया। अब चुनाव लड़ने का फैसला कार्यकर्ताओं को करना है, इस पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर अभय मेहता को निर्दलीय चुनाव लड़ने की सहमति प्रदान की। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बहादुरसिंह सिसोदिया, अनारसिंह ठाकुर, टीकाराम वर्मा, सईद खां, अकबर खान, श्रीप्रसाद वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष बजारीलाल बारेला, अनवर लाला, गंगाराम मेवाडा, लक्ष्मण सिंह मेवाडा, नर्मदा प्रसाद रघुवंशी, मुकेश बड़ोदिया, गजराज ठाकुर, घीसीलाल वर्मा, मांगीलाल वर्मा, बाबूलाल वर्मा गादिया, दिलीप मालवीय, हीरालाल गोफनिया, देवकरण टेलर आदि ने सम्बोधित किया। अंत में सभी का आभार मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष सुनील राठी ने माना।



चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।