Wednesday, November 5, 2008

तीन नाम निर्देशन पत्र दाखिल

      सीहोर 4 नबम्बर  (नि.सं.)।  विधानसभा चुनाव में नाम निर्देशन दाखिल करने की प्रक्रिया के चलते आज जिले के सीहोर विधानसभा क्षेत्र से एक और आष्टा विधानसभा से दो अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इछावर और बुधनी विधानसभा के लिए आज किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया जबकि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र से कुल 33 नाम निर्देशन पत्र प्रारूप जारी किए गए। जिले में आज सीहोर विधानसभा क्षेत्र से जफर खां वल्द रहमत खां आयु 36 वर्ष, निवासी मुगीसपुर ने भा.रा.कांग्रेस से अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जिले के आष्टा विधानसभा क्षेत्र से दो अभ्यर्थियों द्वारा तीन पर्चे दाखिल किए गए। इनमें जहां श्री रंजीत सिंह आ. श्री अमर सिंह आयु 64 वर्ष, निवासी ग्राम खामखेड़ाजत्रा ने भाजपा से अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया वहीं श्री चुन्नीलाल आ. श्री उदयसिंह आयु 57 वर्ष ग्राम सिद्दीकगंज द्वारा दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इछावर और बुधनी से आज किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया।

कुल 33 फार्म इशु

      जिले में विधानसभा चुनाव के लिए अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रारूप प्राप्त करने का सिलसिला जारी है। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र से कुल 33 नाम निर्देशन पत्र प्रारूप जारी हुए हैं। इनमें इछावर विधानसभा के लिए 12, आष्टा विधानसभा के लिए 11, बुधनी विधानसभा के लिए 6 और सीहोर विधान सभा क्षेत्र के लिए 4 अभ्यर्थियों को फार्म जारी किए गए।