Saturday, November 1, 2008

प्रथम दिन नहीं हुआ कोई नामांकन जमा

      आष्टा 31 अक्टूबर (सुशील संचेती) म.प्र. में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया आज 31 अक्टूबर से नामांकन भरे जाने की प्रेिक्रया से शुरु हो गई। आज प्रथम दिन आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए किसी भी उम्मीदवार ने कोई नामांकन पत्र जमा नहीं किया म.प्र. में नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 7 नवम्बर है। वैसे अभी म.प्र. में प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा कांग्रेस व अन्य दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम भी घोषित नहीं किये है खबर हे कि 2 नवम्बर तक राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होना शुरु हो जायेगी। इस बार निर्वाचन आयोग ने जो नई व्यवस्था लागू की है उसके तहत अब आष्टा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अपना नामांकन पत्र जमा करने के लिए जिला मुख्यालय सीहोर नहीं जाना पडेगा क्योंकि नई व्यवस्था के तहत अनुविभागीय अधिकारी आष्टा को ही रिटर्निंग आफिसर (आर.ओ.) बनाया गया है उम्मीदवार जो आष्टा से चुनाव लड़ना चाहता है वो यही पर रिटनिंग आफिसर के समक्ष नामांकन पत्र जमा कर सकता है उनकी अनुपस्थिति में सहायक रिटरिंग आफिसर तहसीलदार के समक्ष भी नामांकन पत्र जमा कर सकता है।