Saturday, November 1, 2008

सड़क दुर्घटना में दो की मौत 7 घायल

      सीहोर 31 अक्टूबर (नि.सं.) जिले में घटित सड़क दुर्घटना में एक 55 वर्षीय विवाहिता सहित एक युवक की मौत हो गई, वही 07 अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये हैं।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार बुदनी थाना क्षेत्र के ग्राम पाण्डाडो निवासी राजेश आ. कीरतसिंह देशवाली उम्र 28 वर्ष अपनी 55 वर्षीय मां शांतिबाई एवं 5 वर्षीय भतीजे शिवम के साथ गत शुक्रवार भोपाल से बाइक क्रमांक एमपी 05 एमबी 2107 से लेकर ग्राम पाण्डाडो की तरफ जा रहा था तभी शाम रेंज आफिस बुदनी के समीप पीछे से आ रही अनुबंधित यात्री बस क्रमांक एमपी-04 एचसी-8779 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप शांतिबाई की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तथा राजेश व उसका भतीजा शिवम घायल हो गये। जिन्हें उपचार हेतु बुदनी अस्पताल दाखिल कराया गया।

      इधर मण्डी थाना क्षेत्र में गत रात्रि थूनाखुर्द निवासी 30 वर्षीय जीतमल आ. नन्दलाल अपने साले किशन के साथ सीहोर से बाइक से थूना जा रहे थे तभी जमोनिया रोड पर बाइक के अनियंत्रित होकर फिसल जाने से दोनों गिर पड़े जहां पर जीतमल को सिर में गंभीर चोट आने से  उसकी मौत हो गई तथा किशन घायल हो गया। उधर बुदनी थाना क्षेत्र में ग्राम ऊंचाखेड़ा निवासी चालक माखन कीर ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये घर के समीप खेल रही 3 वर्षीय बालिका बरखा को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे होशंगाबाद अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया हैं।

      इसी प्रकार अहमदपुर थाना क्षेत्र में बाजारगांव पुलिया ने समीप इमरत सिंह गूजर को पीछे से आ रही अनुपम बस क्रमांक एमपी-04पीए-0155 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये टक्कर मारकर घायल कर दिया। एक अन्य सड़क दुर्घटना में आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम गवाखेड़ा निवासी गजराजसिंह सेंधव अपनी बाइक क्रमांक एमपी-37 एमबी 6585 से गोपाल के साथ डीजल लेने आष्टा आ रहे थे तभी राजमार्ग स्थित दरगाह के समीप बाइक क्रमांक एमपी-37-एमबी-7881 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये टक्कर मारकर घायल कर दिया।