आष्टा 31 अक्टूबर (नि.प्र.) दीपावली अवकाश के बाद आज प्रात: 8:15 बजे शुभ मोहर्त में नीलामी कार्य का श्री गणेश हुआ मोहर्त में आई प्रथम गाडी में किसान का सोयाबीन 2111 रुपये प्रति क्विंटल में बिका उक्त प्रथम गाड़ी का सोयाबीन मां दयालू ट्रेडर्स ने खरीदी।
आज प्रात: सभी व्यापारी लक्ष्मी मंदिर में एकत्रित हुए यहां पूजन की गई उसके बाद गाजे-बाजे के साथ जुलूस के रूप में व्यापारी खरीदी मोहर्त के लिए नीलामी प्रांगण में पहुंचे यहां पर आई प्रथम उक्त बैलगाडी की पूजन व्यापारी संघ के अध्यक्ष नवीनत संचेती ने की उसके बाद नीलामी शुरु हुई। 11 बजे सभी व्यापारी सत्संग भवन में उपस्थित हुए यहां पर व्यापारियों का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ इसमें सभी व्यापारियों के साथ मंडी सचिव छोटू खान, अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह, कृषक प्रतिनिधि धरमसिंह आर्य, कुमेरसिंह आदि उपस्थित थे। मोहर्त में सभी को तिलक लगाये गये मिठाई बांटी जमकर आतिशबाजी चली।
बाद में तिलक लगाये बाद में पुन: जब नीलामी शुरु हुई जिसमें सोयाबीन 1560 से 1610 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिका आज मंडी में अच्छी आवक रही।