सीहोर 31 अक्टूबर (नि.सं.) विगत दिवस बड़ा मन्दिर बड़ियाखेड़ी सीहोर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली पश्चात भाईदूज को अन्नकूट हुआ।
बड़ा मन्दिरके महन्त कल्याण दास जी महाराज ने बताया कि परम्परागत इस मन्दिर में अन्नकूट महोत्सव 56 भोगों से महाआरती सहित करके सम्पन्न होता है यह परम्परा पिछली कई पीड़ियों के श्री महन्त जी महाराजों के जमाने से चली आ रही है। इस बड़ा मन्दिर में 17 चरण पादुकाऐं रखी हुई हैं। भगवान के साथ इन चरण पादुकाओं की भी पूजन आरती गुरुगादी की होती है। इस मंदिर के बगीचे में विशाल बरगद का पुराना वृक्ष है और एक कल्प का पेड तथा विशाल बांसों, आमों के वृक्ष के साथ कटहल एवं अशोक के पेड़ है। यहां पर 5 राम भक्त श्री हनुमान जी की प्रतिमाऐं भी हैं। भाईदूज को इस वर्ष भी अन्नकूट हुआ। जिसमें बहुत से भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की भगवान की कृपा से यह आनन्द उत्सव हुआ।