आष्टा 22 अक्टूबर (नि.सं.)। यूँ तो आष्टा में जुंआ और सट्टा जिधर निगाह घुमाओ उधर होता है लेकिन आष्टा नगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में चतुर चालाक एक नये तरह का जुंआ हाट में आये भोले-भाले ग्रामीणों को लालच देकर कराते हैं और उनकी जेबे खाली करवाते थे।
पिछले हफ्ते जुंआ खिलवाने वालों में जमकर झगड़ा हुआ था आज साप्ताहिक हाट में टीआई हनुमंत सिंह राजपूत सादल बल के भोले भाले ग्रामीणों को इनाम का जुंआ के लालच में लूटने वाले इन जुंआरियों को पकड़ने पहुँचे तथा इन्हे धर दबोचा। बाद में आष्टा थाने में पकड़े गये मुकेश पुत्र रामचन्द्र लोहार उम्र 34 निवासी बुधवारा आष्टा के खिलाफ धारा 13 जुंआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया। इसके पहले जैसे ही थाना प्रभारी आज हाट में लगने वाले 3-4 ठेलो को पकड़ने पहुँचे लेकिन एक ही हाथ आ पाया।
स्मरण रहे यह लोग इस तरह का जुंआ पिछले कई वर्षों से खाकी वर्दी के संरक्षण में खिलाते आ रहे थे नागरिकों ने कई बार पूर्व में रहे थाना प्रभारी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को बताया लेकिन कभी भी किसी अधिकारी ने इन लोगों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई थी।