Thursday, October 23, 2008

राजनीतिक दल अब हर कहीं सभा नहीं कर पायेंगे, स्थान तय किये

      आष्टा 22 अक्टूबर (सुशील संचेती) इस बार निर्वाचन आयोग के कड़े निर्देशों के कारण स्थानीय प्रशासन के आचार संहिता का पालन कराने के लिए सख्त बना हुआ है इस बार क्षेत्र में राजनीतिक दल चुनाव के दौरान नेताओं की सभा हर कही नहीं करा पायेंगे। आष्टा-जावर सिद्दीकगंज क्षेत्र में प्रशासन ने सभाओं के लिए स्थान तय कर दिये है। सभा के लिए अब पहले आवेदन देकर परमिशन लेना होगी गत दिवस जनपद में एस.डी.एम. की अध्यक्षता में तहसील के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों पंचायत सचिवों की बैठक हुई ।

      जिसकी सभी को सख्त निर्देश दिये गये है बैठक में बताया गया कि आष्टा में चुनावी सभा बड़ा बाजार, पुराना बस स्टेण्ड एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी एकाउण्ट पर ही की जा सकेगी जावर में गांधी स्मारक चौक, बस स्टेण्ड पर, कजलास में बस स्टेण्ड पर खडी में बस स्टेण्ड पर, खामखेडा में बस स्टेण्ड पर, कुरावर-मुरावर में बस स्टेण्ड पर, सिद्दीकगंज में बस स्टेण्ड, खाचरोद में बस स्टेण्ड बाजार में, अन्य स्थानों पर सभा के लिए स्थान तय किये गये है। चुनाव के सम्बंध में और भी कई दिशा-निर्देश दिये गये। वही बिना अनुमति के कोई भी दल सभा नहीं कर पायेंगे। सभा के पहले अनुमति लेना आवश्यक होगा। उक्त जानकारी तहसीलदार बिहारी सिंह ने फुरसत को बताते हुए कहा कि बैठक में यह भी निर्देश दिये है कि कही भी शासकीय भवनों पर राजनीतिक दलों के पोस्टर बेनर लेखन आदि हो तो हटाये जाये।