Thursday, October 23, 2008

डूबने से बालिका की मौत

      आष्टा 22 अक्टूबर (नि.सं.)। थाना आष्टा क्षेत्र में ग्राम भटोनी निवासी 15 वर्षीय भूरीबाई पुत्री रामसिंह परमार की आज सुबह अचानक कुएं में डूबने से मौत हो गई।

 

पति सहित चार के विरूद्ध दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

      आष्टा 22 अक्टूबर (नि.सं.) पुलिस ने आज एक विवाहिता की रिपोर्ट पर पति सहित चार लोगों के विरूद्ध दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया हैं।

      छात्रावास आष्टा निवासी याकूब की पुत्री शर्मिला बी की शादी 08 माह पूर्व अलीपुर आष्टा निवासी बबलू के साथ हुई थी बताया जाता है कि शादी के बाद से शर्मिला बी का पति बबलू उसे और अधिक दहेज में पचार हजार रुपये की मांग कर प्रताड़ित करने लगा। उसके इस कार्य में ससुर शहीद खां, सास प्रेमिका बी, दादी सास जेतन बी द्वारा भी सहयोग किया जाता था। पुलिस ने शर्मिला बी की रिपोर्ट पर प्रकरण कायम कर लिया हैं।

 

10 जुंआरी गिरफ्तार

      सीहोर 22 अक्टूबर (नि.सं.) कोतवाली थाना पुलिस ने कुमार मोहल्ला से ताश पत्तों से हारजीत करा दाव लगाकर जुंआ खेलते हुये लक्ष्मण आ. उदयराम, सुनील आ. शिवलाल, बाबूलाल आ. हेमराज, सोनू आ. भागीरथ तथा नसरूल्लागंज पुलिस ने इन्द्रा आवास कालोनी लाड़कुई से इशाक खां, प्यारे मियां, रामसिंह एवं बुदनी पुलिस ने माना बुदनी से तालपुरा निवासी मनीष, राजेश, बृजलाल को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 2525 रुपये नगदी व ताश पत्ते जप्त कर धूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की हैं।