Wednesday, September 3, 2008

सरिये से भरे ट्रक मामले के सभी आरोपी गिरफ्तार

आष्टा 2 सितम्बर (नि.सं.)। गत माह सोंडा पुल के पास से लुटेरे लोहे के सरिये से भरा ट्रक लूट कर ले गये थे। जिसके 3 आरोपी 14 अगस्त को पुलिस ने पकड़े थे। मामले के अनेक आरोपी फरार थे। इन फरार आरोपियों को आष्टा पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।
इनमें नेपाल सिंह हाटपीपलिया, बहादुर सिंह भागसरा, राजेन्द्र सिंह दांगी मूण्डला, राजेन्द्र सिंह सेंधव जलोदिया, सुरेन्द्र सिंह सेंधव जलोदिया, मान सिंह सेंधव जलोदिया शामिल हैं।

तालाब कुएं में डूबने से दो की मौत
सीहोर 2 सितम्बर (नि.सं.) जिले के नसरूल्लागंज क्षेत्र में तालाब में डूबने से जहां एक बालक की मौत हो गई वहीं इछावर थाना क्षेत्र में कुंये में डूबने से एक विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। छिदगांव मौजी निवासी ग्यारसीराम अजा. के पुत्र संदीप उम्र 14 साल गत रविवार को तालाब में नहाने गया था जो नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूब गया जिसे इलाज हेतु नसरूल्लागंज अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर इछावर थाना क्षेत्र में आज दोपहर को लसूड़ियाकांगर निवासी महेशचन्द्र खाती की पत्नी गीताबाई उम्र 35 वर्ष अपने खेत स्थित कुंए पर कपड़े धोने गई थी जो कुंए में जा गिरी जिसकी डूबने से मौत हो गई।

दो भैंस चोरी गई
आष्टा 2 सितम्बर (नि.सं.)। गत दिवस ग्राम रसूलपुरा के सवाई सिंह के ग्वाड़े में बंधी दो भैंसे जिनकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये है अज्ञात चोर चुरा ले गये। सवाई सिंह ने काफी खोजबीन की लेकिन नहीं मिलने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सड़क हादसे में तीन घायल
सीहोर 2 सितम्बर (नि.सं.) थाना क्षेत्र में गत रविवार को अज्ञात युवक बाइक की टक्कर से एक बच्ची घायल हो गई वही बुदनी थाना क्षेत्र में टेंकर चालक की लापरवाही से डियूटी पर तैनात दो सैनिक घायल हो गये।
बिलकिसगंज क्षेत्र के ग्राम सालीखेड़ा में रहने वाले भारत बारेला की ढाई वर्षीय पुत्री देवन्ती रविवार की शाम रोड क्रास कर अपने घर जा रही थी तभी पटनी तरफ से आ रहे अज्ञात बाइक चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुये देवन्ती को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसे प्राथमिक उपचार हेतु बिलकिसगंज अस्पताल भेजा गया।

सड़क हादसों में 12 घायल
सीहोर 1 सितम्बर (नि.सं.)। जिले के आष्टा एवं दोराहा थाना क्षेत्र में हुये अलग-अलग सड़क हादसों में 12 लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा निवासी अब्दुल करीम शुक्रवार को नामाज पड़कर बाइक क्रमांक एम.पी. 37 एमए-3239 से रेस्ट हाउस की तरफ जा रहा था तभी गेट के समीप बाइक क्रमांक एम.पी. 42-एमबी-4901 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये अब्दुल करीब की बाइक में टक्कर मारकर इसे घायल कर दिया।
इसी प्रकार आज सुबह आष्टा शुजालपुर मार्ग पर काजीखेड़ी के समीप टाटा वाहन क्रमांक एम.पी. 09 एल.एन. 2575 के चालक ने अनियंत्रित गति से वाहन चलाते हुये पुलिया से टकरा दी परिणामस्वरूप वाहन चालक अकरम व क्लीनर दोनों घायल हो गये।
इधर राजमार्ग स्थित गाडराखेड़ी ढाबा के समीप आज सुबह हबीवगंज भोपाल निवासी जहीर खां की इंडिका क्रमांक एमपी-09-एच-9077 में इंदौर की ओर जाते समय विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक क्रमांक एम.पी.20 जेए-1121 के चालक ने अनियंत्रित गति से वाहन चलाकर टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप इंडिका का पहिया निकालने से उसमें सवार जहीर खान एवं उसके दोस्त इकराम तथा अमीर खां भी घायल हो गये।
इसी प्रकार लसूड़िया पेट्रोल पम्प के मध्य आज सुबह ट्रक क्रमांक एम.पी.09 के-4184 के चालक ने इंदौर की तरफ जा रही इंडिका क्रमांक एम.पी. 07-2454 में टक्कर मार दी। जिसमें चालक सहित एक महिला व एक अन्य व्यकित को को चोटे आई।
इधर राजमार्ग स्थित किलेरामा के समीप टेक्सी क्रमांक एम.पी. 09 एच.सी. 4680 में भोपाल तरफ से जा रही मीनी बस क्रमांक एम.पी. 04-एच-7117 के चालक ने अनियंत्रित गति से वाहन चलाते हुये टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप टेक्सी में सवार अहिल्या नगर इंदौर निवासी सन्तुलाल गंगराले एवं व्ही.के. तिवारी घायल हो गये। जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु आष्टा अस्पताल लाया गया।
एक अन्य दुर्घटना में सारंगपुर निवासी संतोष जोशी की बाइक क्रमांक एम.पी. 39 एमबी- 2165 में आज सुबह भोपाल तरफ से आ रही जीप क्रमांक एमपी 04-097 के चालक ने अनियंत्रित गति से वाहन चलाते हुये दौराहा जोड़ स्थित सलीम ढाबे के समीप टक्कर मार दी, जिससे संतोष घायल हो गया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।