Wednesday, September 3, 2008

मनोज कन्नौजिया के साथ पुलिसिया मारपीट ने तूल पकड़ा, ज्ञापन सौंपा

सीहोर 2 सितम्बर (नि.सं.)। विगत दिवस लोकप्रिय फुटबाल प्रशिक्षक एवं सचिव फुटबाल संघ मनोज कन्नौजिया के साथ खेल संचालनालय में पदस्थ कमल आर्य द्वारा अकारण स्वयं एवं एस.पी. आफिस के कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई एवं बुरी हालत में जख्मीकर दिया तथा पद का दुरुपयोग करके मनोज के विरूद्ध भी एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई। इस घटना से पूरे जिले के समस्त खेल संगठनों एवं खिलाड़ियों को काफी दुख हुआ कि खेल दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है वहीं सीहोर में एक फुटबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी को बिना किसी कारण एस.पी. कार्यालय में डंडों लातों से मारा जा रहा था। उक्त घटना की निष्पक्ष जांच, मनोज के खिलाफ झूठे केश को वापस लेने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त एवं शीघ्र कार्यवाही करने के लिये जिलाधीश महोदय को समस्त खेल संगठनों, गणमान्य नागरिकों तथा खिलाड़ियों ने ज्ञापन सौंपा है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय हॉकी एवं फुटबाल खिलाड़ी महफूज खान, वरिष्ठ पहलवान राजाराम कसौटिया, हरीश राठौर, जिला कुश्ती संघ सचिव एवं महिला हॅकी संघ अध्यक्ष डॉ. अनीस खान, जिला वेटलिफ्टिंग से प्रदीप शर्मा, जिला क्रिकेट संघ मनोज दीक्षित, जिला पावर लिफ्टिंग गणेश चौरसिया, जिला टेबिल टेनिस रविन्द्र चौहानप, जिला कुश्ती संघ अखिलेश राठौर, जिला खो-खो संघ, नारायण कुशवाह, जिला बेडमिंटन संघ कुरैशी, जिला कबड्डी संघ आशीष गेहलोत, जिला फुटबाल संघ अखिलेश राय, रफत उल्ला खान, पवन व्यास, प्रदीप व्यास, महिला हांकी संघ पूजा, जिला बास्केट बाल, चन्द्रशेखर शर्मा, लांग टेनिस संघ श्री पहलवान के साथ समस्त खिलाड़ी, वरिष्ठ मेहफूज खान, कोच शम्भू बाथम, वरिष्ठ खिलाड़ी अजगर शाहीद, वीरेन्द्र वर्मा, नरेन्द्र डागर, ऋषि चतुर्वेदी, अनिमेश बाथम, तुषार सुंदरानी, सुनील कन्नौजिया, आनन्द उपाध्याय, दीपक गुरवानी, देवेन्द्र शर्मा, मनोज अहिरवार, भारत सोनी, दीपक गुरवानी, मनोज अहिरवार, अरविन्द डागर, पियूष विनोद अहिरवार, चेतन शर्मा, अपूर्वा शर्मा, सोनू पटेल, मनोज उइके, वीरेन्द्र मस्होले, प्रदीप राठौर, राजसिंह, अविनाश झा, राजपाल यादव, बेनीप्रसाद राय, लोकेन्द्र बाथम, वैभव उदासी, अभिषेक परसाई, नितिन बाली, सोनू बाली, भोजराज पटेल, कलीम अहमद, शेरयाद खान, अमित राठौर, ललित सेनी, ज्योति गौर, शिवांगी गौर, निधि यादव, रूपा सोनी, अर्चना, आरती बाथम, स्नेहलता, प्रीति गौर इत्यादि।
ज्ञापन में मांग की गई है कि अगर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो हम शीघ्र ही धरना आंदोलन एवं भूख हड़ताल करेंगे।