सीहोर 27 अगस्त (नि.सं.)। पिछली भाजपा नीत एन.डी.ए. सरकार की तुलना में केन्द्र की कांग्रेस नीत सरकार ने राज्य को तीन गुना अधिक राशि दी है, लेकिन भाजपा नेता झूठ बोलने के खिलाड़ी हैं। पैसा हमारा नाम तुम्हारा अब नहीं चलेगा। यह उद्गार केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी व्ही. नारायण सामी ने बुधवार को स्थानीय सुंदर गार्डन में शुरू हुये प्रदेश स्तरीय कांग्रेस सेवादल के तीन दिवसीय चुनाव प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप में व्यक्त किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान और उनके 12 मंत्रियों के खिलाफ लोकायुक्त में भ्रष्टाचार के मामले चल रहे है। सेवादल कार्यकर्ता भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार को उजागर करें। उन्होंने कहा रोजगार गारंटी योजना में ही 212 करोड़ का घोटाला हुआ है।
तीन दिवसीय आवासीय शिविर का शुभारंभ दोपहर में केन्द्रीय मंत्री व व्ही. नारायण सामी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ. एन.एस. हाड़ीकर के चित्र पर सूत की माला पहनाकर तथा दीप प्रावलित कर किया इसके पश्चात वंदे मातरम का गान किया गया। सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र जोशी ने अतिथियों को पुष्पहार तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। स्वागत भाषण में जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राकेश राय ने दिया।
सुबह 5 बजे ही इस शिविर की अनौपचारिक शुरूआत हो गई थी गणवेश में सेवादल कार्यकर्ताओं ने ध्वज वंदना कर, वंदे मातरम का गान किया। शिविर को शिवराधीपति लाल जी मिश्र, एम.पी. जैन, योगेश यादव ने भी संबोधित किया, शिविर में कांग्रेस नेता जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, कांग्रेस नेता अभय मेहता, कुलदीप सेठी, प्रमोद पटेल, शंकरलाल साबू, किशन यादव, जसपाल अरोरा, कमलेश कटारे, राजकुमार जायसवाल, धर्र्मेन्द्र यादव, घनश्याम यादव, ममता त्रिपाठी, जलज छोकर, पंकज गुप्ता, निर्मला ठाकुर, सतीश पचौरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । अंत में आभार महिला कांग्रेस संगठक श्रीमति जागृति ठाकुर ने माना।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।