सीहोर 27 अगस्त (नि.सं.)। गई रात एक सुरेश मंदिर पर गया था तो उसका मोबाइल गिर गया। उसे पता ही नहीं चला और वह घर चला गया। इधर दूसरा सुरेश यहाँ पहुँचा तो उसे यह मोबाइल मिल गया। इस सुरेश ईमानदारी का परिचय देते हुए मोबाइल मालिक की खोज करने के लिये उसकी फोन बुक देखी तो पता चला कि अधिकांश मोबाइल नम्बर उसमें बढ़ियाखेड़ी के थे।
इसी दौरान अचानक मोबाइल बज उठा। इस सुरेश ने मोबाइल उठाया और बोला हाँ मैं सुरेश साबू बोल रहा हूँ, उधर से आवाज आई कि मैं सुरेश बोल रहा हूँ मेरा मोबाइल संभवत: पीताम्बरा धाम नदी के पास गिर गया था क्या आपको यह मिल गया है। इस पर समाजसेवी सुरेश साबू ने कहा कि हाँ भाई यह मेरे पास है, देर रात हो गई है इसलिये सुबह घर आकर इसे ले जाना, चिंता की कोई बात नहीं है। इस प्रकार सुरेश ने सुरेश का मोबाइल लौटा दिया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।