Thursday, August 28, 2008

बसों के पहिये जाम होने से यात्री हुए परेशान

आष्टा 27 अगस्त (नि.प्र.)। यात्री किराये में 50 प्रतिशत की वृध्दि व अन्य मांगों को लेकर बस आपरेटरों की घोषित हड़ताल आज से शुरु हो गई। आज इन्दौर भोपाल से चलने वाली बसें आष्टा नहीं आई।
इस कारण से आष्टा से जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं जिन्हे अरजेंट में जाना था, उन्होने आष्टा से जो मारुती, जीप, ट्रेक्स आदि वाहन इन्दौर-भोपाल गये। उन्होने उन यात्रियों से मन माना किराया वसूला। बस आपरेटरों की परिवहन मंत्री हिम्मत कोठारी ने 50 प्रतिशत किराया वृध्दि की जगह 10 प्रतिशत वृध्दि की जो बात कही थी वो उन्हे नामंजूर कर दी थी, तभी से आसार लगने लगे थे कि बस आपरेटर हड़ताल पर जायेंगे। सामने चुनाव देखते हुए सरकार किसी भी हालत में बस आपरेटरों की उक्त मांग के आगे झुकने वाली नजर नहीं आ रही है ऐसे में अगर सरकार और बस आपरेटरों के बीच वार्ता नहीं हुई तो हो सकता है। हड़ताल आगे बढ़े वहीं यह भी समाचार है कि सरकार कुछ कड़े कदम भी उठा सकती है। लेकिन शाम को इन्दौर-भोपाल की और से बसों का आना-जाना शुरु हो गया था, बसों में निश्चित से दुगनी सवारियाँ भरी हुई थीं। वहीं आज की हड़ताल में आष्टा से चलने वाली लोकल बसें शामिल नहीं थी।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।