Tuesday, August 26, 2008

जैन समाज ने पयूर्षण पर्व में कत्लखाने बंद कराने हेतु ज्ञापन सौंपा

सीहोर 25 अगस्त (नि.सं.) श्री जैन श्वेताम्बर सकल श्री संघ सीहोर एवं जैन युवा मण्डल नवरत्न परिवार नगर सीहोर की ओर से जैन समाज के प्रमुख पर्यूषण पर्व के 9 दिनों तक धार्मिक भावना को दृष्टिगत तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के 14 मार्च 2008 के निर्देश एवं आदेशानुसार सीहोर व जिले के समस्त पशुओं के कत्लखाने व मछली, मांस अण्डा आदि मांसाहार सामग्री का पर्व अवधि तक विक्रय प्रतिबंधित आदेश शीघ्र प्रसारित किया जावें। इस हेतु ज्ञापन जिलाधीश महोदय, सीहोर के नाम से सौंपा गया।
ज्ञापन में उल्लेखनीय किया गया है कि र्जन धर्म में अहिंसा एवं जीवों के अभयदान का विशेष महत्व है जैन धर्मावलंबियों के लिये पर्वाधिराज पयूषण का विशिष्ट महत्व होकर पर्व दिवस में धर्म आराधना का उत्कृष्ट दौरन चलता रहता है। जैन समुदाय की धार्मिक भावनाओं को सम्मान करते हुये। सीहोर व जिले के समस्त कत्लखाने व मांसाहार संबंधित व्यवसाय को पर्व अवधि में प्रतिबंधित किया जावें व हमारी धार्मिक भावना को प्रदेश सरकार को अवगत कराने हेतु सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में पर्यूषण पर्व अवधि में कत्लखाने व संबंधित व्यवसाय पर प्रतिबंध लगाने हेतु, ऐसे ज्ञापन की प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, माननीय गृहमंत्री हिम्मत कोठारी म.प्र. शासन भोपाल एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, सीहोर को प्रेषित की गई।
ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर महोदया श्रीमति भावना वालिम्बे को सौंपा, ज्ञापन का वाचन जयंतभाई शाह मण्डी द्वारा किया गया ज्ञापन सौंपते समय जैन समाज के वरिष्ठ अध्यक्ष मानकचन्द्र गोलेछा, दिलीप भाई शाह, राजेश गोलेछा, जयंत भाई शाह, प्रोफेसर रायचन्द्र जैन, अशोक नाहटा, गणेश गोलेछा, पार्श्वनाथ चिन्तामणी आराधना भवन कस्बा के कोषाध्यक्ष-कमलबाबू श्रीश्रीमाल, दिलीप गांधी, दिनेश शाह, सुधाकर शाह, अशोक गोलेछा, गौतम शाह, श्री जैन युवा नवरत्न परिवार के जिला उपाध्यक्ष-रूपेश गोलेछा, सीहोर नगर अध्यक्ष निलेश श्रीश्रीमाल, उपाध्यक्ष-कपिल बनवट, कोषाध्यक्ष- मयंक जैन, सहसचिव प्रतीक शाह, प्रचार मंत्री अंकित गांधी, सुमित गालेछा, रूपेश लालका, लखन गांधी, संदीप सोलंकी आदि सदस्य एवं नगर उपस्थित थे।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।