Saturday, August 23, 2008

स्थानीय के मुद्दे पर भाजपा कांग्रेस में एक रूपता नजर आ रही

आष्टा 22 अगस्त (नि.प्र.) विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस में टिकिट पाने वालों का घमासान मचा हुआ है ये घमाशान भाजपा में कांग्रेस की अपेक्षा कम है क्‍योंकि आष्टा से कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ने वालों की संख्या 30 से ऊपर पहुंच चुकी है और यह संख्या बढ़ सकती है।

वही भाजपा में टिकिट पाने वालों की दौड़ में लगभग 10-12 नाम सामने आये है इसमें कई तो केवल नाम के लिए नाम उडा रहे है वास्तव में भाजपा में दावेदार तो 5-6 ही है यूं तो कांग्रेस और भाजपा नदी के दो किनारों की तरह है लेकिन इन दिनों एक मामले में दोनों में एक रूपता नजर आ रही है और वो एक मुद्दा है स्थानीय का भाजपा और कांग्रेस में जब से बहारी लोगों ने आष्टा से चुनाव लडने के लिए दस्तक देकर नीचे से लेकर ऊपर तक प्रयास शुरू किये तो हलचल मच गई कांग्रेस में तो बकायदा जो स्थानीय दावेदार है उन्होंने एक बैठक कर प्रस्ताव तक पास कर लिया है कि केवल स्थानीय उम्मीदवार को ही स्वीकार करेंगे वही भाजपा में भी आंकलन समिति की बैठक में खुलकर यह मुद्दा उठा की केवल स्थानीय व्यक्तियों को ही टिकिट दिया जाये भाजपा में स्थानीय का मुद्दा उठा तो बहारी दावेदारों को चिन्ता नजर आने लगी वही कांग्रेस में भले ही प्रस्ताव पास कर दिया गया हो लेकिन कांग्रेस में कभी नीचे से कुछ नहीं होता है जो कुछ होता है वो ऊपर से ही होता आया है शायद इस बार भी ऐसा ही हो अगर ऐसा हुआ तो फिर एक बार कांग्रेस के लिए आष्टा परेशानी का कारण बन सकता है। अभी समय बहुत है अभी कई समीकरण भाजपा कांग्रेस में बनेगे और बिगड़ेंगे।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।