Wednesday, April 16, 2008
आष्टा में सब्जी मंडी में निकले लठ 10 पर कार्यवाही
आष्टा 15 अप्रैल (नि.प्र.)। दो दिन पूर्व फुरसत ने शंका जाहिर की थी कि आड़तियों के हम्माल जिस प्रकार मंडी में दूर पहुचकर किसानों को अपने अपने आडतियो के यहां पर लाई जा रही सामग्री को नीलामी के लिए लाने का दबाव डालते है इससे मंडी में कभी थी विवाद की स्थिति बन सकती है । उक्त जो शंका दो दिन पूर्व फुरर्सत ने जाहिर की थी वो दो दिन बाद ही सब्जी मडी में नजर आ गई और शनिवार को सुबह ऐसा ही कुछ होने पर जम कर विवाद हुआ विवाद के बाद जमकर विवाद हुआ ओर दोनो की और से लठ निकल आये । पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और सभी को थाने में ले आई । थाने से बताया कि दोनो और से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 10 लोगों पर की गई है । आष्टा पुलिस को सब्जी मंडी में जो कुछ जिन कारणों से घटा उसे आगे के लिए गंभीरता से लेना होगा । नही तो मंडी में कभी भी बड़ा विवाद हो सकता है । कुछ लोगों ने यह भी मांग की है कि प्रात: 6 बजे से 12 बजे तक यहां पुलिस की तैनाती होना चाहिये ।