Wednesday, April 16, 2008

सीहोर में विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद मध्य भारत इकाई का गठन

सीहोर 15 अप्रैल (नि.सं.)। राम नवमी के पावन पर्व पर स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में पूर्व छात्र परिषद का गठन संस्था के व्यवस्थापक डॉ. राम प्रताप सिंह राजपूत निर्वाचन अधिकारी एवं प्राचार्य दिनेश सिंह राठौर के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु रवेन्द्र सिंह चौहान, सचिव हेतु मनोज गुप्ता रुसिया को एवं कोषाध्यक्ष हेतु राजा भैया गाँधी का चयन किया गया। उपाध्यक्ष हेतु सुधीर कौशल, श्रीमति सुधा शर्मा एवं यशवंत गोगिया, सह सचिव प्रवीण जैन, पूजा जोशी एवं विनायक गुरोंदिया को मनोनीत किया गया है।
पूर्व छात्र परिषद के गठन के समय प्रमुख रुप से इंजीनियर दिलीप राठौर, महेन्द्र सोलंकी, राकेश विश्वकर्मा सहित प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमति सरोज त्रिवेदी, श्रीमति मीना श्रीवास्तव प्रधानाचार्य ग्वालटोली, श्रीमति रजनी दिलखुश प्रधानाचार्य प्राथमिक विभाग उपस्थित थे।
राष्ट्रीय भावनाओं को समर्पित संस्था विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर संपूर्ण राष्ट्र में स्थापित है। जिनकी पूर्व छात्र परिषद के गठन का प्रमुख उद्देश्य सभी पूर्व छात्रों को संगठित कर उन्हे समाज कार्य एवं राष्ट्रीय चेतना के कार्य में संलग् करना तथा शिक्षा, स्वास्थ्य संस्कृति, समरसता, व्यवसायिकता, शिक्षण-प्रशिक्षण जैसे समाज को सुदृंढ बनाने का कार्य करना है।
भारतीय संस्कृति एवं जीवन मूल्यां का विकास एवं प्रसार करने का उद्देश्य लिये इस पूर्व छात्र परिषद की प्रथम बैठक 27 अप्रेल रविवार को प्रात: 11 बजे सरस्वती विद्या मंदिर नवीन भवन, जिला न्यायालय के पीछे सीहोर में आयोजित की जावेगी। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर सीहोर के स्थापना वर्ष 1966 से गत वर्ष 2007 तक के सभी विद्या अर्जित किये हुए पूर्व छात्र आमंत्रित हैं। इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की जावेगी।