Wednesday, April 16, 2008
कलेक्टर की उपस्थिति में अंतिम दौर की बैठक में व्यापारी हुए तैयार, हम्माल ने मना किया
आष्टा। आज दिनभर हुई मण्डी में विभिन्न घटनाओं के बाद जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक के आष्टा पहुंचने के बाद मण्डी प्रशासन, व्यापारी संघ, हम्माल संघ के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न दौर की हुई बैठक के बाद आखिर में यह निर्णय निकला की जिलाधीश ने उक्त मामले को हल करने के उद्देश्य से व्यापारियों को हम्मालों द्वारा जो बात रखी गई थी उस बात पर तैयार किया गया था। व्यापारी भी जिलाधीश की बात मानते हुए ना चाहते हुए भी तैयार हो गये थे लेकिन अचानक हम्माल संघ अपनी बात से मुकर गया। और अंतत: जिस समस्या के हल के लिये सब बैठे थे वो समस्या जस की तस ही रही। बाद में अपुष्ठ खबरों के अनुसार कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देश पर मण्डी प्रशासन ने कुछ हम्मालों के लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही शुरु की है वहीं पुलिस ने हम्माल संघ अध्यक्ष भगवान दास कुशवाह एवं मनोज कुशवाह को थाने ले गये तथा कु छ हम्मालों की पुलिस खोजबीन करती रही। बाद में व्यापारी संघ के अध्यक्ष नवनीत संचेती को साथ लेकर अन्य व्यापारियों के साथ कलेक्टर श्री सिंह, पुलिस अधीक्षक, विधायक मालवीय, भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी सहित सभी अधिकारियों ने पूरे मण्डी प्रांगण का भीड ने जो हाल किया उसका निरीक्षण किया।