Friday, April 4, 2008

पशु प्रेमियों के आगे नहीं आने से पुलिस दुखी

सीहोर 3 अप्रैल (नि.सं.)। जब गायें व अन्य जानवर कटने जा रहे हैं कि सूचना आते ही सक्रिय हो जाते हैं और उन्हे कटने से बचाने के लिये भरपूर प्रयास करते हैं लेकिन जब पुलिस पकड़ लेती है तो उसके बाद जब इन पकड़े गये पशुओं की सेवा का मौका आता है तो वे नजर नहीं आते हैं बस यही पुलिस को लगता है हम क्या करें क्योंकि पुलिस के पास इनकी सेवा पानी, भूसा खिलाने के लिये कोई बजट नहीं होने से वो परेशान होती है।
कल आष्टा पुलिस ने 45 गायों से भरा एक ट्रक पकड़ा था जो कल से थाने में उक्त गायें खड़ी हैं पुलिस ने इन गायों के खाने के लिये कोठरी से भूसे की व्यवस्था की और नगर पालिका से पानी मंगवाया पशु चिकित्सा विभाग से जब इन 45 गायों का परीक्षण कराया तो रिपोर्ट आई की 45 में से 13 गाये दुधारु हैं तथा 32 गायें नहीं इससे स्पष्ट है कि उक्त गायें आष्टा से कटने के लिये ही जा रही थी।