Friday, April 4, 2008

आश्वासन मिला पत्रकारों का धरना स्थगित

आष्टा 3 अप्रैल (नि.सं.)। वरिष्ठ पत्रकार मंजूर खां के निवास के सामने किये गये अतिक्रमण के मामले में स्थानीय प्रशासन के ढीले रवैय्ये से खफा होकर आज से स्थानीय सभी पत्रकारों ने अनिश्चित कालीन धरना शुरु कर दिया था। पत्रकारों के मैदान में आने से प्रशासन में घबराहट बढी ओर शाम को प्रशासन की और से नायब तहसीलदार बी.के. सिंह ने धरना स्थल पर आश्वासन दिया कि 4 अप्रैल को सुबह अतिक्रमण हटा दिया जायेगा। ठोस आश्वासन मिलने पर सभी पत्रकारों ने धरना स्थगित कर दिया। वहीं पत्रकारों ने स्पष्ट कहा है कि अगर 4 अप्रैल को अतिक्रमण नहीं हटा तो धरना प्रशासन का घेराव व अन्य आंदोलन के लिये पत्रकार तैयार हैं।