सीहोर 3 अप्रैल (नि.सं.)। मण्डी पुलिस ने आज एक वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इन दो सदस्यी चोर गिरोह से पुलिस ने उनकी निशांदेही पर पाँच मोटर साईकिलें कीमति दो लाख रुपये मूल्य के बरामद की है।
मण्डी पुलिस को आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक मण्डी क्षेत्र में एक टीवीएस विक्टर मोटर साईकिल जो चोरी की होना प्रतीत होती हैं को लेकर बेचने की फिराक में है, इस सूचना पर प्रभारी मण्डी थाना उनि. जे.एस.सिध्दू अपने हमराही स्टाप उनि. सूमी देसाई, सउनि के.आर.चौधरी, आरक्षक विजय व नरेन्द्र के साथ मुखबिर के बताये स्थान मण्डी स्थित माता मंदिर चौराहे पर पहुँचे व सुनियोजित तरीके से उनकी घेराबंदी कर मोटर साईकिल सहित दोनो युवकों को पकड़ लिया पूछताद के दौरान पकड़ गये युवकों ने अपना नाम राजेश पुत्र हेमराज मेवाड़ा एवं निजाम पुत्र मुजीम खां निवासी देवली का होना बताया और मोटर साईकिल करीब पाँच माह पूर्व न्यू मार्केट भोपाल स्थित टाईटन घड़ी शोरुम के सामने से चोरी करना कबूल किये जिस पर गलत नम्बर एमपी 37 बीए 1223 अंकित कर इन्होने चलाना स्वीकार किया। जिसे पुलिस ने चोरी का माल होने पर जप्त कर इन दोनो को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा इन दोनो ने चार और मोटर साईकिल न्यू मार्केट स्थित वियर वार के सामने से चोरी करना कबूल की और उक्त मोटरें साईकिले अपने घर में रखना बताया जिस पर पुलिस ग्राम देवली पहुँचकर राजेश की निशानदेही पर एक पल्स मोटर साईकिल एम.पी.04 एनयू 2208 एवं बजाज बाक्सर एमपी 04 एफ 5604 तथा निजाम की निशांदेही पर यामाहा लिवेरा एम.पी.04 एनयू 2208 एवं बजाज बाक्सर एमपी 04 एफ 5604 तथा निजाम की निशानदेही पर यामाहा लीवेरो क्रमांक एमपी 04 एनवी 6602 एवं हीरो होण्डा पेंशन एमपी04 एनपी 5095 जप्त की हैं। जप्त पांचो मोटर साईकिलों की कीमत दो लाख रुपये बताई गई है। इससे पूर्व भी मण्डी पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से चोरी गई मोटर साईकिल एम.पी.04 एनपी 7719 तथा एमपी 04 एनपी 4890 जो मण्डी क्षेत्र से चोरी गई थी प्रमोद पुत्र धनसिंह कोली निवासी मोहल्ला गंज, प्रदीप पुत्र सुरेश वंशकार निवासी बसोड़ मोहल्ला गंज से बरामद करने में सफलता अर्जित की थी और इसी प्रकार ग्राम पुत्र सुरेश वंशकार निवासी बसोड़ मोहल्ला गंज से बरामद करने में सफलता अर्जित की थी और इसी प्रकार ग्राम पुत्र सुरेश वंशकार निवासी बसोड़ मोहल्ला गंज से बरामद करने में सफलता अर्जित की थी और इसी प्रकार ग्राम चाईनी थाना कालापीपल निवासी लतीफ पुत्र इस्माईल खां, छोटे पुत्र तेज खां मेवाती से दो मोटर साईकिलें एम.पी.04 एनजी 1263 व एमपी 37बीए 8263 चोरी के संदेह में जप्त की थी।