Friday, April 4, 2008
रजिस्ट्रियों के माध्यम से 1 करोड़ 96 लाख की आय हुई
आष्टा 3 अप्रैल (नि.प्र.)। जब से म.प्र. शासन ने जागरूकता के तहत यह अभियान चलाया कि एक रजिस्ट्री सब इकरारनामों पर भारी होती है अचल संपत्ति की नोटरी नही रजिस्ट्री ही कराये इसका अच्छा प्रभाव नजर भी आया केवल आष्टा में ही पीछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 1 करोड़ 96 लाख रुपये की अधिक आय रजिस्ट्रीयों के माध्यम से शासन को प्राप्त हुई है उप-पंजीयक कार्यालय आष्टा में पदस्थ उपपंजीयक पी.के.सक्सेना ने आज इस संबंध में फुरसत को बताया कि कल वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन 31 मार्च था । 31 मार्च को इस कार्यालय में 49 अचल सम्पत्तियों की रजिस्ट्रीया हुई इससे शासन को 7 लाख 97 हजार की आय हुई मार्च के अंमित सप्ताह में 26 मार्च से 31 मार्च तक इस कार्यालय में 112 रजिस्ट्रीयां हुई है। इससे शासन को सप्ताह में 19 लाख 73 हजार रुपये की आय प्राप्त हुई है । श्री सक्सेना ने फुरसत को बताया कि पीछले वित्तीय वर्ष 2006-07 की अपेक्षा इस वित्तीय वर्ष 2007-08 में एक करोड 96 लाख रुपये की अधिक आय प्राप्त हुई है ।