Thursday, November 13, 2008

निर्दलीय प्रत्याशी रम्बा का हारमोनियम बजने लगा

      आष्टा 12 नवम्बर (नि.प्र.)। आष्टा विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी रम्बा-बंशीलाल धनवाल ने अपने समर्थकों के साथ कई ग्रामों का सघन जनसम्पर्क किया और मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।

      रम्बा बंशीलाल धनवाल निवासी टांडा ने क्षेत्र में कहा कि आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 80 प्रतिशत आबादी गांव की है और क्षेत्र के कई गांवों में आज भी बिजली पानी सडक एवं माकूल शिक्षा एवं स्वास्थ्य की अच्छी व्यवस्था नहीं है। लेकिन हारमोनियम पर बटन दबाकर वोट देते हे तो हर गांव का सर्वांगीण विकास होगा। हर गांव से मुझे जन समर्थन मिल रहा है।

      श्रीमति धनवाल के साथ ग्राम बड़ोदिया गाडरी, नानकपुर, कन्नौद मिर्जी, बलियाखेड़ी, देवनखेड़ी, सांगाखेड़ी, पटाडा चौहान, खजूरिया कासम, नीलबढ, पगारियाहाट, धुराडाकला, झांझनपुरा, सुशील नागर, सिद्दीकगंज, सामरी झण्डा, कुरली, आमला जाट आदि गांवो में सघन जनसम्पर्क किया।

      उनके साथ गुलखान, रमेश बाबूलाल, ज्ञानसिंह ठाकुर, रंजीतसिंह, रामचरण, गजराज सिंह, सुहाग मेवाड़ा, जसरथ मेवाडा, माखन मेवाडा, भारतसिंह मालवीय, शेरसिंह, कैलाश टेलर रूपसिंह, राठौर, पप्पू मेवाडा, जगदीश मेवाडा आदि प्रमुख लोग साथ रहे।