सीहोर 14 नवम्बर (नि.सं.)। जिले की आष्टा तहसील के ग्राम छापर में 26 मई,1996 में स्कूल की नींव खोदने के दौरान प्राप्त उर्दू या फारसी लिपिबध्द काले रंग के धातु के 1080 सिक्कों को शासन निधि के रूप में अर्जित किया गया है। इस सिलसिले में कलेक्टर डी.पी.आहूजा ने आदेश पारित कर दिया है।
ग्राम छापर में 26 मई,1996 को स्कूल की नींव खोदते समय धातु के 1080 काले रंग के सिक्के प्राप्त हुए जिन्हें धारा 25 पुलिस एक्ट के तहत कलेक्ट्रेट की नजारत शाखा में जमा किया गया।
भारतीय भू-निखात निधि अधिनियम 1878 की धाराओं एवं तत्संबंधी म.प्र.भू-निहित निधि नियम 1964 के नियम 4 के अंतर्गत दावा आपत्ति हेतु 26 मार्च,2007 को अधिसूचना जारी की गई और इसका प्रकाशन स्थानीय समाचार पत्रों में तथा तहसीलदार आष्टा के माध्यम से विहित स्थलों पर कराया गया।
अधिसूचना द्वारा सर्वसाधारण से 25 अप्रैल,07 तक दावेआपत्तियां चाही गई किन्तु किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई आपत्ति प्रस्तुत नहीं की गई।