Saturday, November 15, 2008

सड़क हादसों में 12 घायल

      सीहोर 14 नवम्बर (नि.सं.) जिले के विभिन्न थानों में घटित सड़क हादसों में 12 लोग घायल हो गये। पुलिस ने मामले दर्जकर लिये है।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपलदा निवासी गोपाल पटेल अपनी मारूति वेन एमपी-09-एच-ए-3991 से अपने साथी शिक्षक संतोष बडगाईया, चौरे,लकडा एवं पंकज पंचौरी के साथ भोपाल से इंदौर जा रहे थे तभी जावर जोड के समीप सामने से आ रहे ट्रक चालक क्रमांक एमपी-04-एफ-8738 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति एवं    लापरवाही पूर्वक चलाकर मारूति में टक्कर मार दी। जिससे मारूति अनियंत्रित होकर खाई में उतर गई और ये सभी लोग घायल हो गये।

      इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में बायपास स्थित सैकड़ाखेड़ी जोड़ के समीप इण्डिका कार क्रमांक एमपी-09-एलई-4557 से शेषनारायण, विजय, रवि, शांति भूषण जा रहे थे तभी भोपाल तरफ से आ रही स्कार्पियों क्रमांक एम.पी-09 एलई-4557 से शेषनारायण, विजय रवि, शांति भूषण जा रहे थे तभी भोपाल तरफ से आ रही स्कार्पियों क्रमांक एमपी 04-एच-0582 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे चारों घायल हो गये।

      इसी प्रकार बायपास मार्ग स्थित दरबार झाबा के समीप बाइक क्रमांक एमपी-04-एमई-5550 में टाटा 407 क्रमांक एमपी-07-केबी-1601 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे इदगाह हिल्स भोपाल निवासी उपेन्द्र पंवार एवं इमरान, घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रिफर कर दिया गया।

      इधर आष्टा थाना क्षेत्र में ग्राम गुलरिया निवासी अजय सिंह मेवाड़ा आज सुबह सायकल से अपने गांव जा रहा थ तभी पदमी पेट्रोल पम्प के समीप कन्नौद तरपऊ जा रही कार क्रमांक 0984 के चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया।

 

मर्ग कायम हुआ

            आष्टा 14 नवम्बर (नि.प्र.)। आज खामखेड़ा जत्रा निवासी रमेश मालवीय की पत्नि सुमनबाई की खेत पर कुंए से पानी भरते वक्त गिर जाने के बाद डूबने से मृत्यु हो गई। सुमन बाई ग्राम से महिला मजदूरों को लेकर घास काटने गई थी। पानी भरकर जब काफी देर तक नहीं लौटी तो देखने पहुंचे लोगों ने कुएं में में गिरी देखी काफी देर हो जाने से डूबने से मृत्यु हो गई। बाद में अस्पताल लेकर आज यह पी.एम. होने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी है पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।