Tuesday, November 4, 2008

आष्टा-जावर के सभी मतदान केन्द्र संवेदनशील

आष्टा 3 नवम्बर (नि.प्र.)। आष्टा विधानासभा क्षेत्र के सभी 248 मतदान केन्द्रों में से 66 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील मतदान केन्द्र माना है इन 66 संवेदनशील मतदान केन्द्रों में आष्टा नगर के सभी 22 तथा जावर के सभी 5 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील माना है। आज जिलाधीश डी.पी. आहूजा जिला पुलिस अधीक्षक डा. राजेन्द्र प्रसाद ने आज आष्टा पहुंचकर तहसील कार्यालय में चुनाव को लेकर की गई तैय्यारियों, व्यवस्थाओं, स्ट्रांगरूम तथा आष्टा जावर क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर उन्हें देखा और उचित निर्देश अधीनस्थों को दिये।

      कलेक्टर श्री आहूजा एवं एस.पी. श्री प्रसाद ने तहसील कार्यालय में काफी समय तक उस कक्ष में बैठे जहां पर उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे वही उन्होंने नामांकन फार्म वितरण कक्ष, नामांकन फार्म जमा कक्ष आदि का निरीक्षण किया। चुनाव आयोग के कडे निर्देशों एवं आचार संहिता का पूरी तरह से पालन हो इसके लेकर भी निर्देश दिये गये। नामांकन पत्र जमा करने वाले प्रत्याशी अब जुलूस के रूप में तहसील कार्यालय नहीं जा पायेंगे पूरे जुलूस को 100 मीटर की दूरी पर बंजारी माता मंदिर के सामने बेरिकेटस लगा दिये है यहां से केवल उम्मीदवार अपने साथ चार अन्य लोगों को लेकर ही नामांकन पत्र जमा कराने जा पायेगे। तहसील कार्यालय में पर्याप्त रूप से सुरक्षा के प्रबंध किये गये है।