Tuesday, November 4, 2008

खेत पर पानी फेरने जाना महंगा पड़ा

      आष्टा 3 नवम्बर (नि.सं.)। जावर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम खामखेड़ा बैजनाथ निवासी लखन सिंह दम्पत्ति को जल्दी-जल्दी में खेत पर पानी फेरने जाना महंगा पड़ गया। रात्रि में वह खेत पर पानी फेरने जाते वक्त घर का ताला लगाना भूल गये और खेत पर चले गये।

      इधर अज्ञात चोरों ने घर में रखा 11 क्विंटल सोयाबीन, 10 हजार नगदी तथा चांदी की कड़ी 16 हजार 500 रुपये चुराकर ले जाने में सफल हो गये। लखन ने शिकायत दर्ज कराई है।