Tuesday, November 4, 2008

बापूलाल के लिये कांग्रेस के कई नेता दिग्विजय सिंह से मिले

      आष्टा 3 नवम्बर (नि.प्र.) आष्टा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से टिकिट के लिए घमासान मचा हुआ है शिकवा-शिकायत 10 जनपद तक इतनी और ऐसी-ऐसी पहुंच गई है की आष्टा को लेकर आलाकमान परेशान है। कल एक कार्यक्रम में भाग लेने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल आये तो आष्टा से कांग्रेस के नेता रतनसिंह ठाकुर अनेकों नेताओं को लेकर राजा साहब के पास पहुंचे और आष्टा से बापूलाल मालवीय को प्रत्याशी बनाये जाने की बात रखी। सूत्र बताते हे कि आष्टा से पहुंचे नेताओं ने बहारी प्रत्याशी का जमकर विरोध किया है। राजा जी से मिलने पहुंचे नेताओं ने अनेको प्रकार की शिकवा शिकायतों का पुलिन्दा भी सौंपा है यह पुलिन्दा उन दावेदारों का है जो आष्टा में टिकिट मांग रहे है। वही सूत्र बताते है कि अब आष्टा को लेकर बड़े नेताओं ने भी प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है इससे प्रमुख सुरेश पचौरी, ज्योतिरादित्य और दिग्विजय सिंह है। पचौरी चाहते है गोपाल सिंह इंजीनियर लडे, महाराज चाहते है अजीतसिंह फिर आष्टा से भाग्य अजमाये वही राजा जी चाहते है एच.आर. परमाल, डा. हेमन्त वर्मा लडे यूथ कांग्रेस की ओर से घनश्याम जांगड़ा भी लाइन में है दिल्ली में टिकिट को लेकर जो घमासान मचा है उसको लेकर रोजाना आष्टा में कोई ना कोई नई खबर आती है बाद में वो खबर अफवाह साबित हो जाती है देखना है आष्टा के नेताओं ने राजा जी को जो शिकायतों का पुलिन्दा सौंपा है क्या वो रंग दिखाता है या जय गोपाल की ही होगी।


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।