सीहोर 10 नवम्बर (नि.सं.) आज 7 नवम्बर को जारी प्रेस विज्ञप्ति में शिव सेना जिला महासचिव संतोष जयंत ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य प्रमुख मा. सुरेश गुर्जर के आदेशानुसार और संगठन के नियमानुसार शिव सेना जिला प्रमुख चांदसिंह मेवाड़ा को आदेश दिया है कि यदि सीहोर जिले का कोई भी शिव सेना पदाधिकारी, कार्यकर्ता व शिव सैनिक किसी अन्य दल के प्रत्याशी का प्रचार प्रसार करते या सहयोग करते पाया जाता है तो उसे शिव सेना से तत्काल हमेशा के लिए निष्काषित कर धोखाधड़ी की कार्यवाही करें और शीघ्र ही प्रदेश कार्यालय में इसकी जानकारी देवे मा. प्रदेश प्रमुख श्री गुर्जर ने कहा कि जिले के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता ओर शिव सैनिक जिला प्रमुख चांदसिंह मेवाड़ा के आदेशानुसार सीहोर जिले में संगठन का कार्य करेंगे और विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शिव सेना प्रत्याशी भाई विष्णु प्रसाद यादव का सहयोग करेंगे तथा अपने-अपने क्षेत्रों में शिव सेना प्रत्याशी का प्रचार करेगें नस.गंज व बुदनी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये गये है कि वे जिला प्रमुख के द्वारा बताई गई रणनीति के अनुसार कार्य करेगें और बुदनी विधान सभा के प्रत्याशी को अधिक से अधिक मत दिलाने का प्रयास करेगें जैसा कि ज्ञात है बुदनी विधानसभा में शिव सेना के दस हजार से अधिक कार्यकर्ता हे जो कि शिव सेना की जीत को सुनिश्चित करने का प्रयास करेगें चुनाव संबंधित समितियों का गठन दिनांक 9 नवम्बर तक जिला कार्यालय सीहोर किया जायेगा और शिव सेना द्वारा कांग्रेस और भाजपा में चल रहे आपसी अंदरूनी मतभेदों का लाभ उठाने का प्रयास भी किया जायेगा।