आष्टा 15 अक्टूबर (नि.प्र.)। स्थानीय प्रशासन अल्प वर्षा को लेकर चिंतित है गत दिवस एसडीएम ने नगर पालिका को पार्वती के पानी को सुरक्षित करने नदी किनारे चल रही सिंचाई रोकने मोटरे जप्त करने के निर्देश बैठक में दिये। भाजपा पार्षद रवि सोनी ने नगर पालिका के सीएमओ करुणेश दण्डोतिया को बताया कि नगर के काले तालाब में भी इस बार कम वर्षा के कारण तालाब में पानी कम भराया है। उक्त पानी को भी सुरक्षित किया जाये। रवि सोनी ने सीएमओ को बताया की तालाब से अवैध रुप से पानी की चोरी कर सिंचाई की जा रही है उसे रोका जाये नहीं तो चंद दिनों में उक्त भरा पानी चोरी होकर तालाब खाली हो जायेगा। एसडीएम आष्टा को चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाना पड़ेगा तब भी पानी सुरक्षित रह पायेगा। इसी प्रकार खेड़ापति तालाब से पानी चोरी होने की शिकायत मिल रही है यहाँ भी निगाह घुमाने की अति आवश्यकता है।